सदभाव पत्रकार संघ का स्थानीय सर्किट हाउस में अहम बैठक । पत्रकारों के कई कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा तैयार । पत्रकार सुरक्षा कानून सभी पत्रकारों के लिए लागू हो : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (17 अप्रैल 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] पूरे प्रदेश में जिस तरह से सदभाव पत्रकार संघ का दायरा बढ़ता जा रहा है वही पत्रकारों का विश्वास संस्था के प्रति दृढ़ होता जा रहा है। इस कारण प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देव दत्त तिवारी, संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंकज खंडेलवाल ने लगातार बैठके आयोजित कर पत्रकारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की सार्थक रूपरेखा तैयार की है। जिसमें सभी वर्ग के पत्रकार जैसे कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब पोर्टल मीडिया, संवाददाताओं एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को लाभ मिले। पत्रकार कौन है? और इसका मापदंड क्या है? इस संबंध में आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि सदभाव पत्रकार संघ के स्थापना का उद्देश्य यह है शहर के साथ-साथ गांव के अंतिम छोर पर खड़े पत्रकार को भी हम हर संभव सहयोग करें और किसी भी तरह की परेशानी में हम उनके साथ खड़े हो। कुछ दिन पहले ही सदभाव पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मध्य प्रदेश में हुए पत्रकारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का तीव्र विरोध करते हुए बिलासपुर के कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता का कहना है की पत्रकारों को अनेक कल्याणकारी योजनाओं को उनके पास पहुंचाने के लिए हमने संघ के सदस्यता का दायरा बढ़ा दिया है। इसमें नवोदित लेखक एवं पत्रकार को भी संस्था से जुड़ने के लिए आग्रह करेंगे। सदभाव पत्रकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देव दत्त तिवारी ने अपने उद्बोधन में शासन की हर कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव के सभी पत्रकारों के लिए लागू करने पर बल दिया। श्री तिवारी ने पत्रकारों को एकजुट होने का भी आह्वान किया। आज की मीटिंग में वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ महिला पत्रकार श्रीमती अनुभा शर्मा, रीना गोस्वामी, भारती यादव एवं सृष्टि जी उपस्थित रही। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )