मल्हार के पूर्व टी आई को दो साल लग गए पी. एम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण (होमीसाइडल ) समझने में ! जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ने सिद्ध कर दिया था कि महिला संजू कांत की मौत हत्या कारित है : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (25 अप्रैल 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] 28 अप्रैल 2020 को मल्हार के वार्ड क्रमांक 9 में 22 वर्षीय विवाहिता श्रीमती संजू क्रांत की रहस्यमय परिस्थितियों में फांसी में लटकी पाई गई। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा क्राइम सीन में जो साक्ष्य एवं आसपास वालों का कथन एकत्र किए उसमें यह स्पष्ट हो चुका था कि श्रीमती संजू कांत की मृत्यु फांसी से नहीं बल्कि उसकी हत्या कर फांसी में लटकाया गया और यह STRANGULATION की स्थिति है। हमारी न्यूज़ टीम श्रीमती संजू कांत को न्याय दिलाने के लिए क्राईम इन्वेस्टिगेशन के तकनीकी पहलुओं का भी प्रकाशन किया था। और साथ ही पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक से भी जानकारी प्राप्त कर रहे थे। पीएम करने वाले चिकित्सक ने अपने शॉर्ट टर्म रिपोर्ट में पहले ही उल्लेखित कर दिया था कि मृत्यु का कारण होमीसाइडल अर्थात (मानव वध ) है। परंतु पुलिस चौकी मल्हार में इस प्रकरण की जांच कर रहे एसआई इस मर्डर केस को लटकाए रखा। और तत्कालीन टीआई को भी होमीसाइडल की मेडिकल व्याख्या को समझने में 2 साल लग गए। विगत कल मल्हार पुलिस चौकी के वर्तमान प्रभारी शंकर गोस्वामी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाही की और मृतका संजू कांत के पति अंबेश कांत उनके माता एवं पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्होंने यह उगल दिया की सबसे पहले किस तरह संजू कांत के गले में रस्सी डालकर उसके गले को घोटा गया और आत्महत्या दर्शाने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया। मामला दहेज में सिर्फ एक मोटरसाइकिल का था। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ भा. द. बी. की धारा 302, 201, 304 एवं 34 लगाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया । ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)