परेशान रेलयात्री अपने बीच अपने ही विधायक शैलेश को पाकर काफी प्रफुल्लित हुए। नगर विधायक शैलेश पांडे का महा प्रबंधक रेल को स्ट्रांग अल्टीमेटम जल्द शुरू करें निरस्त ट्रेनें : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर (25 अप्रैल 2022) [तपन गोस्वामी द्वारा] अचानक 22 ट्रेनों का एक साथ परिचालन रुकने से रेलयात्री काफी परेशान हो गए। रेल प्रबंधन से पूछने पर बताया गया कि यह निर्णय रेल्वे बोर्ड द्वारा लिया गया। रेल परिचालन के निरस्त करने के निर्णय का सबसे स्ट्रांग प्रोटेस्ट नगर विधायक शैलेश पांडे द्वारा किया गया। आज वे सबसे पहले रेल्वे प्लेटफार्म में जाकर रेल्वे बोर्ड के रेल निरस्तीकरण के आदेश से परेशान रेल यात्रियों से मिले। रेलयात्री अपने बीच अपने विधायक शैलेश पांडे को पाकर अत्यंत प्रफुल्लित हुए और उन्हें विश्वास हो गया कि अब उनके समस्या का समाधान होगा। नगर विधायक शैलेश पांडे जो कि जेड, आर,यू, सी, सी, के मेंबर भी है तुरंत रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार से मिले और ट्रेनें रद्द होने का कारण पूछे। रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार को मालूम है कि उनके सामने बैठा सिर्फ विधायक ही नहीं है बल्कि एक इंजीनियर भी है। इस कारण रेल्वे के जी एम साहब ने विधायक महोदय को ट्रेनें रद्द होने की सभी तकनीकी पहलुओं को विस्तार से बताया। परंतु नगर विधायक शैलेश पांडे ने जीएम साहब को स्पष्ट शब्दों में कह दिया की एक साथ 22 ट्रेनों का परिचालन निरस्त होने से रेलयात्री काफी परेशान हो जाएंगे। श्री पांडे ने महाप्रबंधक रेल को यह सुझाव दिया कि परेशान यात्रियों को रेल निरस्तीकरण की सही जानकारी मिले इसके लिए प्लेटफार्म में अभिलंब पैसेंजर हेल्पडेस्क की स्थापना करें। नगर विधायक शैलेश पांडे ने महाप्रबंधक रेल आलोक कुमार को स्ट्रांग अल्टीमेटम देते हुए कहा की यात्री सुविधाओं के मद्देनजर निरस्त यात्री गाड़ियों के परिचालन को सुनिश्चित करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)