25 मार्च 2022 को पुलिस के हाथ से फिसले सबसे बड़ा गांजा तस्कर हरीश साहू छुपा है सरकंडा क्षेत्र में। पुलिस से जबरदस्त सेटिंग! जान कर भी नहीं पकड़ रहे है फरारी को : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 26 अप्रैल 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] पुलिस की जासूसी नजर अब थोड़ी सी धुंधली पड़ती नजर आ रही है। शासन ने पुलिस के बजट काफी बढ़ोतरी की है। परंतु पहले कम बजट में पुलिस का जितना अच्छा परफॉर्मेंस रहा अब यह भारी भरकम बजट एवं साधन संपन्न पुलिस में नहीं दिख पा रही है। पुलिस अभी तक जुआ सट्टा, कबाड़ का लोहा पकड़ने तक ही सीमित रह रही है। पिछले दिनों गोंड पारा में दिनदहाड़े डकैती कर भाग रहे डकैतों को यदि बिलासपुर की बहादुर जनता नहीं पकड़ती तो अब तक पुलिस इन्हें खोजने में लाखों रुपए बर्बाद कर देते और उसके बाद भी जीरो रिजल्ट। इसका एक ताजा तरीन उदाहरण बिलासपुर क्षेत्र के सबसे बड़े गांजा तस्कर हरीश साहू है। 25 मार्च 2022 को सिरगिट्टी पुलिस एक बहुत बड़े गांजा के कंसाइनमेंट को एक मुखबिर की सूचना पर पकड़ा जिसमें 4 क्विंटल 10 किलो गांजा एक मिनी ट्रक में था। गांजा उड़ीसा से बिलासपुर आया था उस मिनी ट्रक में क्षेत्र का कुख्यात गांजा तस्कर हरीश साहू भी बैठा था परंतु पुलिस की तगड़ी घेराबंदी के बावजूद हरीश साहू पुलिस के हाथ से स्लिप हो गया और पकड़ा गया उड़ीसा का डॉ बेहरा। बिलासपुर क्षेत्र का सबसे बड़ा गाजा तस्कर हरीश साहू करोड़ों की गाजा तस्करी में बिलासपुर जेल में बंद था और कुछ दिन पहले की छूट कर आया और पुनः गांजा तस्करी में लग गया। सिरगिट्टी पुलिस के ग्रिप से स्लिप होने के बाद फरार गांजा तस्कर आराम से सरकंडा क्षेत्र में विचरण कर भय मुक्त होकर पुलिस स्टाफ की सेवा के साथ ही गुपचुप गांजे की तस्करी कर रहा है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)