Recent Posts

रहस्यमय ढंग से लापता हुआ युवक सूरज ! एडि. एस.पी. ( ग्रामीण ) रोहित झा खुद कर रहे हैं लोकेशन की मॉनिटरिंग। खजुरी नवागांव ( बंधिया ) के बाद सूरज का मोबाइल नं : 9905567262 ऑफ हो गया : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 28 अप्रैल 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर से लगातार गायब हो रहे युवक, युवतियां एवं महिलाओं के पतासाजी के संदर्भ में अब पुलिस काफी सक्रिय है। 24 अप्रैल 2022 को शहर से लगे गांव खपरी से एक शिक्षित युवक सूरज रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। लापता सूरज अपने टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल क्र : CG 10 Y/ 6436 से दिनांक 24 अप्रैल 2022 को अपने बुआ के घर चना डोंगरी में एक शादी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गया था। परंतु आज तक वह घर वापस नहीं आया सूरज के बुआ के अनुसार वह 24 अप्रैल को देर रात मोटरसाइकिल से अपने घर जाने के लिए निकल चुका था। सूरज के घर ना पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए और थाना तखतपुर को सूरज के अचानक गुम होने की जानकारी दी पुलिस ने सूरज के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। विगत 4 दिन से लापता सूरज के पता न चलने पर उनके परिजन आज एडि एसपी ( ग्रामीण ) रोहित झा से मिलकर लापता सूरज को खोजने का अनुरोध किया इस पर एड एसपी श्री झा ने सबसे पहले लापता सूरज के मोबाइल नंबर 9905567262 का लोकेशन चेक किया तो पाया कि उक्त नंबर खजुरी नवागांव बंधीया के बाद ऑफ हो गया। एडी एसपी ( ग्रामीण) रोहित झा सूरज के लास्ट मोबाइल कॉल लोकेशन पर फील्ड स्टाफ भेज कर जानकारी एकत्र कर रहे हैं। पुलिस सूरज के मोबाइल में दिनांक 24 अप्रैल के इनकमिंग एवं आउटगोइंग कॉल की भी डिटेल निकाल रहे हैं। 4 दिनों से लापता सूरज के अभी तक घर न लौटने से उनके परिजन काफी परेशान है। वैसे पुलिस का टेक्निकल एवं बेहतर स्पॉट इन्वेस्टिगेशन से जल्द ही सूरज के लापता होने की वास्तविकता सामने आएगी। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *