11-बिलासपुर ( 1 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरिया का एक बहुत ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें 1 करोड़ 29 लाख के सरकारी चेक का क्लोनिंग कर पूरे पैसे निकाल लिए। परंतु मामला काफी संदेहास्पद है। 1 करोड़ 29 लाख की ठगी करने वाले कलामुद्दीन एवं उसकी पत्नी को कोरिया छत्तीसगढ़ पुलिस पटना के समीप दानापुर के एक गांव इशापुर से गिरफ्तार कर लिया। जहां आज उन्हें कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर छत्तीसगढ़ ला रहे हैं। परंतु सवाल यह है कि शिक्षा विभाग के 1 करोड़ 29 लाख का चेक कलीमुद्दीन के हाथों कैसे पहुंची ? और आरोपी सरकारी चेक का फोटो कैसे खींच लिया ? इस पर कोरिया जिले के शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कलामुद्दीन शिक्षा विभाग के कार्यालय आया था और चेक देखने के लिए मांगा और चेक का फोटो खींच लिया और बाद में क्लोनिंग कर लिया । मामला काफी संदेहास्पद है और शिक्षा विभाग के अधिकारी काफी समय तक इतनी बड़ी सरकारी ठगी को छुपा कर रखे थे। पूरे प्रकरण में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी 1 करोड़ 29 लाख की ठगी में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल है । ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )