Recent Posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इमरजेंसी लैंडिंग से अधिकारियों एवं कर्मचारियो के हाथ पांव फूल रहे हैं। 4 मई से सभी 90 विधानसभा कहीं भी कभी भी : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 2 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] 2023 का विधानसभा चुनाव दस्तक दे रहा है। और इस कारण शुबे का मुखिया भूपेश बघेल पूरे एक्शन में है। 4 मई से उनके कार्यक्रम को जानकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हाथ पैर फूल रहे हैं। पूरे 90 विधानसभा में श्री बघेल की इमरजेंसी लैंडिंग होगी। इसे हम मैराथन टूर भी कह सकते हैं। इस टूर में सीएम साहब सीधे आम जनता से मुखातिब होंगे। और उनसे पूछेंगे की शासकीय योजनाओं का लाभ आपको मिला या नहीं ? यदि जनता का जवाब नहीं में होगा तो आप सोच सकते हैं कि अधिकारियों पर क्या एक्शन हो सकता है वह भी स्पॉट पर। सीएम बघेल के पास पूरे 90 विधानसभा की इंटेलिजेंस रिपोर्ट है सीएम श्री बघेल के संबंध में एक बात कही जाती है कि किसी भी एक विषय में यदि वे अधिकारी से सवाल पूछते हैं तो वास्तव में वह सवाल नहीं होता बल्कि उनके पास पहले से पहुंचे जवाब का सवाल होता है। इस कारण उनके दौरे से पहले कलेक्टर, एसपी, राजस्व अधिकारी एवं हाई लेवल अधिकारी सभी चीजों का अच्छी तरह स्टडी कर लेते हैं। और इस बार सीएम श्री बघेल का टार्गेट तहसील ऑफिस, पुलिस थाना, जिला कार्यालय, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र है। जिनका की औचक निरीक्षण करेंगे। कहने को तो 4 मई को श्री बघेल बलरामपुर जिला सरगुजा के दौरे पर रहेंगे। परंतु बिलासपुर सहित सभी जिलों के अधिकारियों को कपकपी लगी है और सोच रहे हैं कि सीएम साहब बलरामपुर के बाद अचानक बिलासपुर आ जाए तो क्या होगा? कैसे देंगे उनके सवालों के जवाब? ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *