पवित्र ईद उल फितर का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नगर विधायक शैलेश पांडे ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर मुबारकबाद दिया। बोहरा समाज ने मनाई कल ईद : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 3 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] पूरे 1 माह अल्लाह के इबादत में निर्जला उपवास रखने के बाद कल जैसे ही ईद का पवित्र चांद दिखा पूरे मुस्लिम समाज में खुशियों की लहर दौड़ गई । पवित्र चांद के दीदार के बाद इबादत की एवं बाद में मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले मिलकर पवित्र ईद की शुभकामनाएं दी। और दूसरे दिन पवित्र ईद मनाने की खुशी में पूरा मुस्लिम समाज प्रफुल्लित हो गया। शहर एवं आसपास की दुकानें काफी रात खुली रही जिसमें मुस्लिम भाइयों ने जमकर खरीदी की। इसे हम मीठी ईद कहते हैं और मीठी ईद में सेवइयां न हो यह हो नहीं सकता 1 महीने से गोल बाजार, सदर बाजार, बुधवारी बाजार एवं अन्य बाजार सेवईयां की मीठी खुशबू ने यह जाहिर कर दिया था कि पवित्र ईद का त्योहार नजदीक है। और कल मुस्लिम समाज रंग बिरंगी अपने अनुसार सेवइयां की भरपूर खरीदी कि। आज प्रातः पूरा मुस्लिम समाज नए कपड़ों में सज धज कर अल्लाह का इबादत करने मस्जिदों में एकत्र हुए। जहां पवित्र नमाज अदा किया गया । उस समय मुस्लिम भाइयों की खुशियां दुगनी हो गई जब इन्होंने अपने बीच अपने विधायक शैलेश पांडे को पाया । पूरा माहौल हर्षोल्लास से भर गया। नगर विधायक शैलेश पांडे मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर उन्हें मुबारकबाद देते हुए ईदगाह में राज्य एवं देश की खुशहाली की कामना की। विधायक शैलेश पांडे ने एक रोजेदार छोटे बच्चे को गोद में लेकर पवित्र ईद की खुशियां दुगनी कर दी। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )