Recent Posts

अमोलक सिंह भाटिया के स्टाफ को पता था कि स्कॉर्पियो में नकदी एवम् गहने पड़े हैं। पुलिस पता लगाएं कि वह स्टाफ कौन हैं ? तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 5 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] रामा वर्ल्ड में विगत 10 दिनों से खड़ी स्कॉर्पियो का कांच तोड़कर 12 लाख रुपए के जेवर एवं तीन लाख नकदी गायब होने की बात उतना रहस्यमय नहीं है जितना कि सिरगिट्टी पुलिस कह रही है । अमोलक सिंह भाटिया की कार ड्राइवर चलाता है और उनके साथ एक गनमैन भी चलता है जो कि निजी सुरक्षा एजेंसी का है। उक्त कार में रखे नकदी एवं गहनों की डिलीवरी विगत 24 अप्रैल को हो जानी चाहिए थी। परंतु किन्ही कारणों के चलते वह कार में ही पड़ी थी। और यह जानकारी अमोलक सिंह भाटिया के अलावा उनके ड्राइवर और उनके विश्वस्त स्टाफ को थी । हालांकि सिरगिट्टी पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है पुलिस का अगला एंगल उनके स्टाफ की सूक्ष्मता से पूछताछ होनी चाहिए । ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *