Recent Posts

पत्रकारों के हुंकार से 6 मई को दहलेगा अंबिकापुर । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले होगा महा आंदोलन । पत्रकारों के खिलाफ फर्जी एफ आई आर एवं पत्रकारों की निः शर्त रिहा करने का होगा शंखनाद : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 5 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी की कलम से ] पत्रकारों का सशक्त संगठन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा 6 मई 2022 को अंबिकापुर में महा धरने के साथ ही जेल भरो आंदोलन की महा हुंकार भरी गई । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में यदि किसी पत्रकार के साथ नाइंसाफी हो या शासन किसी पत्रकार के कलम की धार से घबराकर उस पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास करें तुरंत संगठन उस पत्रकार के साथ खड़े होकर पूरी ताकत के साथ उचित सहयोग देने का काम करती है । पत्रकारों के खिलाफ बिना किसी जांच के एफ आई आर दर्ज करने का सबसे पहला विरोध अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा ही किया गया था । जिसका असर मुंगेली में हुआ अब वहां पुलिस बिना जांच एवं बिना एसपी के आदेश के किसी भी पत्रकार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं कर सकती। धीरे धीरे सभी जिलों में यह नियम लागू होगा । 6 मई अर्थात कल अंबिकापुर के गांधी चौक से पत्रकारों का विशाल जुलूस निकलेगा और धरने के साथ ही जेल भरो आंदोलन का भी आगाज किया जाएगा। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने आंदोलन की पूरी रूपरेखा तैयार की है । कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश परिहार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन सिन्हा, जिला अध्यक्ष अंबिकापुर सुशील बाखला, जिला अध्यक्ष सूरजपुर राजेश सोनी, जिला अध्यक्ष बलरामपुर शैलेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ सुरजीत सिंह रैना आंदोलन की तैयारी में जुटे हुए हैं। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *