बिलासपुर ( 8 मई 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] राजस्व विभाग का अमला कमिश्नर , कलेक्टर , एसडीएम से बिल्कुल नहीं डरता और इसी कारण आम जनता एवं गरीबों की जिंदगी फाइलों में ही कैद होकर रह जाती है। परंतु बिलासपुर में इन दिनों एक जेम्स बॉन्ड टाइप एडवोकेट की एंट्री हुई है। इनकी एंट्री पूरे राजस्व विभाग को हिला कर रख दिया। रायपुर से आए इस एडवोकेट प्रकाश सिंह का रायपुर कनेक्शन का पता लगाने का प्रयास कुछ अधिकारी कुछ भूमाफिया एवं जमीन दलाल कर रहे हैं परंतु उन्हें अब तक सफलता नहीं मिली। इस जेम्स बॉन्ड टाइप एडवोकेट के विषय कहा जाता है कि इसके हाथ उसी फाइल में जाता है जहां पर भारी घपले के अंदेशा है। एडवोकेट प्रकाश सिंह के पास संभवत बिलासपुर शहर एवं आसपास के करोड़ों रुपए के जमीन घोटाले की पूरी इंटेलिजेंस रिपोर्ट है । इस कारण एडवोकेट प्रकाश सिंह एसडीएम, तहसीलदार , एवं अन्य राजस्व अधिकारियों से वही फाइल की मांग करता है जिन के घोटाले की रिपोर्ट प्रकाश सिंह के पास है। मांग पर तुरंत एसडीएम फाइल एडवोकेट प्रकाश सिंह को सौंप देता है । जेम्स बॉन्ड टाइप एडवोकेट प्रकाश सिंह के सुपर एक्शन से पूरा राजस्व अमला अपने आप को बहुत कमजोर महसूस कर रहा है । एडवोकेट प्रकाश सिंह का खौफ डायवर्शन शाखा, रजिस्ट्री ऑफिस , में भी काफी है। शहर के भूमाफिया, जमीन दलाल एवं बिल्डर काफी पैसा खर्चा करने के बाद जो जानकारी उन्होंने जुटाई है। उससे इनके होश उड़ गए। रायपुर का एक अघोषित आदेश है कि एडवोकेट प्रकाश सिंह राजस्व विभाग की या उससे संबंधित जिस फाइल की भी मांग करें उसे उन्हें तुरंत उपलब्ध करा दिया जाए। राजस्व विभाग के भ्रष्ट अमले को सोते जागते जेम्स बॉन्ड टाइप एडवोकेट प्रकाश सिंह के सपने आते हैं और उन्हें लगता है कि ना जाने एडवोकेट प्रकाश सिंह कब उन्हें जेल पहुंचा देगा ? ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )