नगर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान ! केंद्र में यूपीए शासन के समय सिलेंडर ₹414 में और अब एक हजार पार : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 9 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के आज के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह असफल रही। इस कारण आरबीआई ने निर्णय लिया है कि कर्ज लेने वालों पर ब्याज का बोझ बढ़ेगा। केंद्र सरकार के नियंत्रण से बाहर हो रही महंगाई के संबंध में आज नगर विधायक शैलेश पांडे ने केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम जनता की सामान्य सुविधाओं को बढ़ाने के बजाय टैक्स पर टैक्स बढ़ाए जा रहा है। विधायक श्री पांडे ने घरेलू गैस सिलेंडरों के बढ़ते आंकड़ों को पेश किया और कहा कि जब केंद्र में यूपीए के गठबंधन की सरकार थी तब सब्सिडी के साथ गैस सिलेंडर ₹414 में आसानी से मिल जाती थी परंतु बीजेपी शासन में वही सिलेंडर अब ₹1000 पार हो गया। इससे आम गृहणियों को घर का बजट नियंत्रण करने में परेशानी हो रही है। नगर विधायक शैलेश पांडे ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि का भी मामला उठाया जिससे माल ढुलाई की कीमत में भी वृद्धि हुई है। इससे महंगाई आसमान छूने लगा। श्री पांडे ने केंद्र सरकार से तुरंत महंगाई कंट्रोल करने के फार्मूला लागू करने को कहा । ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )