हेमू नगर क्षेत्र के पाम रेसिडेंसी में बैंक का बड़ा घोटाला ! स्टेट बैंक अधिकारी एवं बिल्डर मिलकर बेच रहे हैं बैंक मॉर्टगेज प्रॉपर्टी : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 9 मई 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को हेमू नगर क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रेल्वे ब्रांच में एक बहुत बड़े घोटाले की जानकारी आई है जिसमें स्टेट बैंक अधिकारी एवं बिल्डर की सांठगांठ स्पष्ट रूप से उजागर हुई है। शहर के हेमू नगर में जितने भी फ्लैट में रेल कर्मचारी बैंक फाइनेंस से फ्लैट लिए है इन सभी फ्लैटों के रजिस्ट्री में भी बहुत अधिक घालमेल है। हेमू नगर के कई ऐसे अपार्टमेंट है जिसमें बैंक कई फ्लैटों को नियमानुसार मॉर्टगेज रखती है। परंतु बिल्डर एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कुछ भ्रष्ट अधिकारी मिलकर मॉर्टगेज फ्लैटों को भी बेच खाए हैं। इसका प्रमाण हेमू नगर के पाम विला नामक मल्टी स्टोरी फ्लैट है। इसके कई मॉर्टगेज फ्लैट भेज दिया गया और इस अपार्टमेंट में फ्लैट खरीद कर रेल्वे कर्मचारी पछता रहे हैं क्योंकि बैंक फाइनेंस में बिल्डर ने ट्रांसफार्मर एवं लिफ्ट के लिए अधिक फाइनेंस करवाया था परंतु आज तक न तो लिफ्ट लगी और नहीं ट्रांसफार्मर आज भी सिंगल इलेक्ट्रिक कनेक्शन पर पूरे फ्लैट में इलेक्ट्रिक सप्लाई की जाती है यह बात बिजली अधिकारियों को पता है। लिफ्ट लगने का सवाल ही नहीं है क्योंकि बिल्डर ने ट्रांसफार्मर ही नहीं लगाया। लिफ्ट न लगने के कारण बुजुर्ग एवं शारीरिक रूप से अपंग लोगों को पांचवी मंजिल में जाने में बहुत परेशान होती है। यदि यहां रहने वाले बिल्डर को किसी तरह की शिकायत करते हैं तो बिल्डर अपने गुंडों को इन शिकायत कर्ताओं को ठीक करने के लिए कह देता है । इन फ्लैटों की जांच यदि सही दिशा में हो तो स्टेट बैंक के अधिकारी एवं बिल्डर को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता। [ ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ]