मानस भारती संदेहास्पद मृत्यु की घटना। टीआई सुनील तिर्की का परफेक्ट इन्वेस्टिगेशन एंगल। बच्चे के शरीर में चोट एंटी मॉर्टम अर्थात मृत्यु के पहले : तपन गोस्वामी[ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 17 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] थाना कोनी के अंतर्गत ग्राम गतौरा के राज कुमार भारती के साढ़े छह साल के पुत्र मानस भारती के संदेहास्पद मृत्यु के प्रकरण का इन्वेस्टिगेशन टी आई कोनी सुनील तिर्की होमीसाइडल एवं सुसाइडल दोनों एंगल पर कर रहे हैं। अभी तक चिकित्सक ने पीएम रिपोर्ट नहीं दी। आज हमने इस संबंध में कोनी टीआई सुनील तिर्की से बात की और बच्चे के शरीर में पाए गए चोट के विषय में जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि चोट के प्रकार एंटी मॉर्टम अर्थात मृत्यु के पहले के चोट है। इसके बावजूद पीएम रिपोर्ट से ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। टी आई सुनील तिर्की मानस भारती के मृत्यु के दोनों एंगल अर्थात सुसाइडल एवं होमीसाइडल पर सूक्ष्मता से जांच कर रहे हैं। क्राइम सीन जहां पर बच्चे को लटकते पाया गया वह काफी सकरा है और साथ ही वहां लोहे के एंगल और राड वगैरह पड़ा पाया गया ।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )