आई जी के हाई लेवल मीटिंग में रेल्वे स्टेशनों के एंट्री एग्जिट प्वाइंट सहित सभी जगहों पर एचडी कैमरा लगाने के आदेश। पुलिस इन्वेस्टिगेशन की लापरवाही से दोषमुक्त प्रकरणों पर विश्लेषण : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 20 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने आज त्रैमासिक समन्नव बैठक में दो अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। पहला मुद्दा रेल्वे स्टेशनों की पूर्ण सुरक्षा के साथ ही रेलवे स्टेशन के एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट पर कैमरा लगाने के साथ ही स्टेशनों पर मल्टी एंगल एचडी कैमरा लगाने का निर्णय और साथ ही स्टेशन के सामने एवं आसपास खड़े लावारिस वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। आईजी श्री डांगी ने रेल सुरक्षाबलों के अधिकारियों को हर संभव रेल यात्रियों की सुरक्षा करने का आदेश दिया। आईजी श्री डांगी का फोकस आज उन मामलों पर केंद्रित था जिन मामलों में पुलिस के कमजोर इन्वेस्टिगेशन से आरोपी को न्यायालय द्वारा दोषमुक्त कर दिया गया। इन सभी मामलों का विश्लेषण करने के लिए कहा गया है आज के बैठक में डीआईजी श्रीमती पारुल माथुर, डीआईजी रेल मिलना कुर्रे के साथ ही बिलासपुर रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )