शहर के भू माफियाओं के खिलाफ प्रतिष्ठित अधिवक्ता के.जेड. अंसारी एक्शन में। श्रीमती उषा छाबड़ा के खमतराई की जमीन पर नो फर्जीवाड़ा : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 21 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] अब तक शहर के भू माफिया भोले भाले जमीन मालिकों को कभी औने पौने पैसे देकर तो कभी गुंडागर्दी के बल पर यूपी एवं बिहार स्टाइल से उनकी जायज भूमि से भगा कर उन पर कब्जा कर लेते थे । यही हाल शहर की प्रतिष्ठित छावड़ा परिवार की महिला श्रीमती उषा छाबड़ा का भी था। उनकी खमतराई बिलासपुर में पटवारी हल्का नं 25 खसरा नंबर 554/8 रकवा 2 एकड़ है। इस भूमि को शहर के छठे हुए बदमाश भूमाफिया द्वारा तत्कालीन तहसीलदार नारायण प्रसाद गवेल,रजिस्ट्रार श्रीमती उषा साहू एवं पटवारी मिलकर 2 एकड़ भूमि का फर्जी नक्शा एवं दस्तावेज बनाकर उसे 5 भागों में क्रमशः 561/21,561/22,559/13,559/14 एवं 599 बनाकर बेचने की फिराक में थे। जमीन मालकिन श्रीमती उषा छाबड़ा इस फर्जीवाड़े की शिकायत कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार एवं रजिस्ट्रार से की। परंतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। तब श्रीमती छाबड़ा शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता के. जेड अंसारी से मिलकर अपनी परेशानी बताई तो श्री अंसारी तुरंत कानूनी कार्रवाई कर भू माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरते हुए उक्त जमीन श्रीमती छावड़ा के नाम सुरक्षित करवा दिया।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )