एसएसपी एवं (डी आई जी) श्रीमती पारुल माथुर के कुशल निर्देशन । टीआई तखतपुर श्री साहू का बढ़िया सूचना तंत्र एवं टीम वर्क से पकड़े गए गांजे का बहुत बड़ा कंसाइनमेंट : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 22 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] जिस दिन से श्रीमती पारुल माथुर बिलासपुर के एसपी की जिम्मेदारी ली उसी दिन से उन्होंने पूरे जिले के थाना प्रभारियों को यह निर्देश दे दी थी कि किसी भी तरह की अवैधानिक क्रियाकलाप, नशीली वस्तुओं की आवाजाही, खतरनाक हथियारों पर तुरंत एक्शन ले। उसी क्रम में जिले में सबसे अधिक मादक पदार्थों की जब्ती बनाकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसी क्रम में आज तखतपुर के थाना प्रभारी गुम्मत राम साहू की सक्रियता काम आई और उन्होंने जो अपना बेहतर सूचना तंत्र तैयार किया उसी के जाल में आज एक गांजा तस्कर दीपावली पटेल फंस गया। पुलिस ने आज उससे 2 क्विंटल 20 किलो 200 ग्राम गांजे की जब्ती बनाई। आरोपी दीपावली पटेल बहुत चालाकी के साथ गांजे का इतना बड़ा स्टॉक ग्राम निगार बंद रोड स्थित एक खंडहर नुमा मकान में छुपा कर रखा था। तखतपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर और भी जानकारी प्राप्त कर रही है। गांजे की बड़ी स्टॉक को पकड़ने में बिलासपुर क्राइम ब्रांच की टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही ।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )