क्राइम सीन बताएगी कल रात बलराम निषाद के साथ क्या हुआ था ? जेल प्रहरी की संदेहास्पद मौत : रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट ( आर टी ए ) को प्रमाणित करने में होगी परेशानी : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 24 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] 23 मई की रात शहर के गुरु नानक पुल पर एक रहस्यमय हादसा हो गया। जिसमें बिलासपुर सेंट्रल जेल में पदस्थ युवा जेल प्रहरी बलराम निषाद की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट अर्थात आरटीए है परंतु आज हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने क्राइम सीन का दौरा किया और पाया कि घटनास्थल में मृतक बलराम निषाद के नाम पंजीकृत याहमा R_15 क्रमांक cg _10/A Y 3407 गुरु नानक पुल के फुट वे पर सुरक्षित मेन स्टैंड पर खड़ा था। बलराम निषाद के हेड इंजुरी से निकले खून के थक्के पुल के फूट वे के 2 पॉइंट पर पाए गए। परंतु जैसे कि रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट में होता है कि एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी के घसीटने या टकराने के चिन्ह आसपास की दीवारों या फूड वे पर होनी चाहिए परंतु क्राइम सीन में ऐसा कुछ भी सिम्टम्स नहीं पाया गया। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहमा R 15 एक हैवीवेट मोटरसाइकिल है और उसे पुल के फुट वे पर चढ़ाकर मेन स्टैंड पर लाना एक आदमी का काम नहीं है। क्योंकि अक्सर बाइक चलाने वाले साइड स्टैंड का ही उपयोग करते हैं। बलराम निषाद के रहस्यमय मौत के कई संदेहास्पद पहलू है। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन, फॉरेंसिक की क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन एवम् पीएम रिपोर्ट ओपिनियन यह तीनों मिलकर बताएगी कि कल रात बलराम निषाद के साथ क्या हुआ था ? ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )