मंगला स्थित कर्नल अकादमी ऑफ रेडियंट स्कूल में प्रोविडेंट फंड घोटाला। स्कूल सचिव आशीष राज त्रिपाठी पी एफ का करोड़ों रुपए कर दिया गवन : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 25 मई 2022 )[ तपन गोस्वामी द्वारा ] मंगला के दीनदयाल कॉलोनी रोड स्थित कर्नल अकादमी ऑफ रेडिएंट एजुकेशन स्कूल हमेशा से विवादों में रहा। मंगला की इस निजी स्कूल काफी बड़ी जमीन पर फैला है इस स्कूल के संचालकों पर यह आरोप है कि राजस्व अधिकारियों को काफी बड़ी रकम देकर शासकीय जमीन पर इस स्कूल का निर्माण किया गया। परंतु अब जो विवाद सामने आया है वह स्कूल के टीचिंग स्टाफ एवं स्कूल ऑफिस स्टाफ के भविष्य से संबंधित है। बिलासपुर के प्रोविडेंट फंड कार्यालय ने मंगला स्थित इस कर्नल स्कूल को कई बार नोटिस देकर कहा कि आपने कई वर्षों से स्कूल के स्टाफ के प्रोविडेंट फंड पीएफ में जमा नहीं करवाया। जबकि स्कूल प्रबंधन ने स्टाफ के वेतन से नियमित रूप से पीएफ की रकम काट ली परंतु वह पी एफ खाते में जमा नहीं हुआ। इस पूरे घपले बाजी का मास्टरमाइंड स्कूल सचिव आशीष राज त्रिपाठी है। इस स्कूल के स्टाफ अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिमाह अपने वेतन से निर्धारित पी एफ की रकम कटवाते थे परंतु वह रकम पीएफ कार्यालय में ना जाकर स्कूल के घपलेबाज सचिव आशीष राज त्रिपाठी की जेब में चला जाता था। कोविड-19 काल में जब स्कूल बंद हो गया और शिक्षकों के सामने पैसों की समस्या आई तो शिक्षक गण अपना पीएफ निकालने के लिए पीएफ कार्यालय गए और अपना वेतन का डिटेल दिया तो पीएफ कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि कई वर्षों से कर्नल स्कूल का प्रोविडेंट फंड जमा नहीं हो रहा है यह अधिकारियों ने कई बार नोटिस दी परंतु उसका जवाब नहीं मिल पाया। कर्नल स्कूल के शिक्षकों को पीएफ कार्यालय से जब यह जानकारी मिली तो वह काफी परेशान हो गए और स्कूल सचिव आशीष राज त्रिपाठी के खिलाफ एफ आई आर करने की तैयारी कर रहे है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )