Recent Posts

एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी सपन चौधरी को मोपका के 993/1 (म) सपन संध्या फर्जी रजिस्ट्री की जांच में हाथ पांव क्यों कांप गए ? पटवारी अमित पांडे के अवैध कमाई जमीन दलाल रजनीश तिवारी के बैंक खाते में होता है जमा : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 25 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी सपन चौधरी के पास जब बिलासपुर का बहुत चर्चित जमीन घोटाला मोपका सपन संध्या खसरा नं 993/1(म) रायपुर एसीबी से जांच हेतु आया और उसी समय यदि श्री चौधरी साहब जांच शुरू कर देते तो आज तत्कालीन तहसीलदार नारायण प्रसाद गवेल, पटवारी अमित पांडे, श्रीमती संध्या एवं एक कुख्यात भू माफिया जेल में होते। परंतु डीएसपी सपन चौधरी को जब यह पता चला कि मोपका 993/1 (म) सपन संध्या फर्जी रजिस्ट्री के मामले में फंसा कुख्यात भू माफिया को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है तो डीएसपी सपन चौधरी के हाथ पांव फूलने लगे। और मामला पेंडिंग होता गया। उक्त सरकारी जमीन के फर्जी रजिस्ट्री में पर्याप्त साक्ष्य देने के बावजूद डीएसपी सपन चौधरी कूट रचित दस्तावेज तहसील कार्यालय से निकाल नहीं पाए। डीएसपी सपन चौधरी जांच की हर पॉइंट की चर्चा तत्कालीन तहसीलदार गवेल से करते थे और गवेल अपने बचाव के लिए डीएसपी सपन चौधरी द्वारा बताए गए दस्तावेजों को गायब करते गए। मोपका फर्जी रजिस्ट्री की सैकड़ों शिकायतें एसीबी के डीएसपी सपन चौधरी के पास सिर्फ डंप होते गए किसी भी केस का इन्वेस्टिगेशन नहीं हुआ। अभी हम एसीबी के डीएसपी सपन चौधरी को एक महत्वपूर्ण क्लू दे रहे हैं वे यदि पटवारी अमित पांडे के अवैध कमाई की जानकारी जानना चाहे तो एक सामान्य जमीन दलाल रजनीश तिवारी के बैंक खाते की जांच करें तो बेरोजगार बिना किसी व्यवसाय के रजनीश तिवारी के बैंक खाते में रकम की आवक जावक एवं वर्तमान बैलेंस देख कर वे चौक जाएंगे। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *