नगर निगम बिलासपुर के अकर्मण्यता के खिलाफ पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की हुंकार। इस बार सिर्फ बीजेपी है नहीं बल्कि शहर के आम जनता का हुजूम भी दिखा : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
1 min read- —बिलासपुर ( 25 मई 2022 )[ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर का आज पूरा दिन भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के नाम रहा। भाजपा के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम द्वारा आम जनता एवं गरीबों को की जा रही लगातार उपेक्षा एवं अव्यवस्था का आज जबरदस्त विरोध दिखा। आंदोलन तो भाजपा का था परंतु इस आंदोलन मैं शहर की आम जनता ने जिस तरह से निस्वार्थ अपनी भागीदारी बताई उससे यह लग रहा है कि वास्तव में वर्तमान नगर निगम में बैठे महापौर, आयुक्त एवं सत्ता पक्ष के पार्षद आम जनता को सामान्य सुविधा देने में पूरी तरह विफल है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल ने बारी बारी से नगर निगम की वह महत्वपूर्ण खामियों को गिनाई जो आम जनता से जुड़ा हुआ है श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताएं कि आज के आंदोलन में जिस तरह से शहर की आम जनता अपनी सहभागिता दिखाई उससे वर्तमान कांग्रेस सरकार को अलर्ट हो जाना चाहिए । श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि भाजपा शासनकाल में स्मार्ट सिटी फंड पीएम आवास योजना में जबरदस्त भ्रष्टाचार एवं बंदरबांट हुआ जिससे भाजपा के समय के यह जन कल्याणकारी योजना कांग्रेस शासन में मृत प्राय हो गया जिससे आम जनता को अच्छी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया। आज के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी विंग, महिला मोर्चा एवं बीजेपी युवा मोर्चा ने अपना दम खम दिखया। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नगर न्यूज़ नेटवर्क )