सिविल लाइन थाना! बहु चर्चित नवीन महादेवा हत्याकांड के 500 से ऊपर पेज का चालान आज हुआ पेश । 13 आरोपी जेल में ! टी आई परिवेश तिवारी के अनुसार फरार वसीम खान एवं अन्य की तलाश तेज : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 25 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] यह फोटो बहु चर्चित नवीन महादेवा हत्याकांड का मास्टरमाइंड वसीम खान की है जो अभी फरार है। 25 फरवरी 2022 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नालापारा समता कॉलोनी स्थित गार्डन के पास घटित प्री प्लान मर्डर केस में 17 वर्षीय नवीन महादेव की निर्मम हत्या कर दी गई थी इस प्रकरण में नवीन का दोस्त उदय चक्रवर्ती भी चाकू के वार से गंभीर रूप से घायल हो गया था परंतु अभी स्वस्थ है और उसकी ही निशानदेही पर अब तक की गिरफ्तारियां हुई आज हमने इस संबंध में थाना सिविल लाइन के टी आई परिवेश तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त हत्याकांड का चालान पेश करने की अवधि आज समाप्त हो रही थी इस कारण माननीय सीजीएम कोर्ट में आज चालान पेश कर दिया गया चालान 500 पेज के ऊपर था। अब तक इस हत्याकांड में 13 आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। इससे बाकी फरार आरोपी वसीम खान एवं सीसीटीवी के फुटेज से आईडेंटिफाई हुए आरोपियों की गिरफ्तारी बहुत जल्द की जाएगी। वैसे इस केस का मास्टरमाइंड वसीम खान को ही माना जा रहा है क्योंकि आरोपी सज्जाद अली के कॉल डिटेल निकालने पर उसमें घटना के समय वसीम खान का काफी कॉल स्टेटस दिखाया और साथ ही लोकेशन भी क्राइम सीन के पास ही ट्रेस हुआ। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )