शहर में केंट आर ओ के नकली प्रोडक्ट की भरमार। कार्बन, फिल्टर एवं मोटर पंप केंट आर ओ के नकली रैपर लगाकर बेचा जा रहा है। चांटा पारा,गोलबाजार, सदर बाजार, बुधवारी में है नकली उत्पादन : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 26 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर में इन दिनों केंट आर ओ के नकली प्रोडक्ट काफी मात्रा में बिक रहे है। कैंट आर ओ के सबसे महंगे पार्ट्स कार्बन, फिल्टर एवं मोटर पंप है। परंतु ओरिजिनल केंट आर ओ का उपयोग करने वाले उपभोक्ता के आर ओ में यदि कोई खराबी आती है तो वह मैकेनिक से संपर्क करता है । मैकेनिक को यह मालूम है कि बिलासपुर में कौन से मार्केट में कैंट आर ओ का मोटर पंप, कार्बन एवं नकली फिल्टर मिलता है। कैंट आर ओ के उपभोक्ता से मैकेनिक असली उपकरण का पैसे लेते हैं परंतु मैकेनिक चांटा पारा,गोलबाजार के उस दुकान में पहुंच जाता है जहां केंट आर ओ के नकली पार्ट्स बिकते हैं। कैंट आर ओ के ओरिजिनल मोटर पंप की कीमत 2400 रुपए के आसपास है परंतु इसके डुप्लीकेट प्रोडक्ट की मात्र 15 सो रुपए है मैकेनिक अपने उपभोक्ता से 2400 रुपए लेकर नकली मोटर पंप लगा कर दे रहा है। नकली पार्ट्स पर हूबहू असली रैपर लगा होता है। यह नकली उत्पादन कटनी, मुंबई, औरंगाबाद, रायपुर, भाटापारा, रांची एवं चेन्नई से आता है। इन नकली पार्ट्स के लगने से केंट आर ओ से प्रदूषित पानी निकलता है जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है। कैंट आर ओ के उपभोक्ता लूज पार्ट्स कैंट आर ओ के अधिकृत डीलर से मैकेनिक के बजाय स्वयं जाकर क्रय करें। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)