जासूसी नजर न्यूज़ के समाचार पर मोहर ! शहर के दो कारोबारी देवीदास वाधवानी एवं भारत होजरी के संस्थान पर जीएसटी की रेड। जीएसटी इंटेलिजेंस के रडार वाले दो सीए यही के। मुनीम जैसा बना रहे थे खाता : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
-बिलासपुर ( 27 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] हमने अपने 16 मई 2022 के समाचार में यह प्रकाशित किया था कि शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट जीएसटी इंटेलिजेंस के रडार पर हैं। उनमें से दो सीए जिस संस्थान में खाता बही बनाते थे और जीएसटी बिलिंग करते थे जीएसटी टीम ने आज वहां रेड मार दी। संस्थान है शहर के दो कारोबारी देवीदास वाधवानी के व्यापार विहार स्थित संस्थान एवं भारत होजरी का पुराना बस स्टैंड स्थित संस्थान। दोनों संस्थानों की रैकी जीएसटी इंटेलिजेंस वाले बहुत दिन से कर रहे थे देवीदास वाधवानी का बलराज पेट्रोल पंप की खरीदी एवं संचालन को लेकर बहुत अधिक प्रमाणित शिकायतें जीएसटी के पास पहुंची थी। इस संस्थान का सीए मुनीम टाइप खाता बनाकर जीएसटी बिलिंग में काफी गड़बड़ी की। भारत होजरी का एक इंश्योरेंस फायर क्लेम था जिसकी जीएसटी बिलिंग में काफी गड़बड़ी पाई गई उसमें भी जांच जारी है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )