Recent Posts

हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने वाले देवीदास वाधवानी का लो प्रोफाइल काम! मोपका भोंदुदास कांड का मेन हीरो एवं देवीदास का पार्टनर जीएसटी रेड के डर से भागा। मो: तारिक को अपहरण एवं हत्या की आशंका। सिविल लाइन थाने में शिकायत : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 28 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सहित कई सामाजिक पदों को सुशोभित करने वाले शहर के हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने वाले कारोबारी देवीदास वाधवानी का व्यावसायिक ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही खराब है। दूसरों की जमीनों को गुंडागर्दी से कब्जा करना पैसों के बल पर किसी के साथ अपराध करवा देना देवीदास वाधवानी के लिए आम बात है। सीधा साधा दिखने वाला देवीदास वाधवानी को पहले सब सम्मान करते थे। परंतु उनकी बाहुबली करैक्टर बनने के बाद अब उनसे सब डरने लगे हैं। शहर हो या शहर से बाहर देवीदास वाधवानी का बहुत सारा काम अवैधानिक रूप से संचालित हो रहा है। परंतु इस शहर के मध्य बलराज पेट्रोल पंप प्रकरण देवीदास वाधवानी काफी सुर्खियों में ला दिया है। बलराज पेट्रोल पंप का अवैधानिक संचालन श्री बाधवानी अपने कुछ खास फूड इंस्पेक्टरों को अंडर हैंड डीलिंग करके कर रहे थे। परंतु इसी पेट्रोल पंप के जायज हकदार मो: तारिक के साथ भी देवीदास वाधवानी ने बहुत बड़ी ठगी की। जिसका खामियाजा श्री वाधवानी को धीरे-धीरे भुगतना पड़ रहा है। अभी तो बहुत कुछ होना बाकी है। जमीन के धोखाधड़ी से संबंधित कई शिकायतें थानों में पेंडिंग है और प्रतिदिन कोई ना कोई जांच एजेंसी देवीदास वाधवानी के दुकान में पहुंच जाती है। 27 मई 2022 को जीएसटी की एक टीम श्री वाधवानी के प्रतिष्ठान में पहुंचकर तहलका मचा दिया था। इसी जीएसटी टीम से बचते इनके जमीन घपले बाजी के पार्टनर झोले में नोट एवं कागजात देकर भागे थे जिसकी सीसीटीवी फुटेज जीएसटी वालों के पास है। यह वही कारोबारी है जोकि देवीदास वाधवानी का पार्टनर है। एवम् मोपका के बहुचर्चित भोंदुदास प्रकरण का मास्टरमाइंड है और थाना सरकंडा के फरारी लिस्ट में है। कल इनके यहां भी जीएसटी की रेड पड़ने वाली थी परंतु उसके पहले ही यह भाग खड़ा हुआ। शहर के यह सफेदपोश अपने साथ हमेशा गुंडों को लेकर चलते हैं और मोहम्मद तारिक इनका टार्गेट है। इनके खिलाफ जितनी भी प्रमाणिक शिकायतें जा रही है और जिन पर अभी गंभीर कार्रवाई होनी है यह प्रमाणित शिकायत मोहम्मद तारिक द्वारा ही तैयार की गई है। श्री तारिक को अपने सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि यह सफेद पोश उनके अपहरण के बाद हत्या भी करवा सकते हैं। जिस कारण आज श्री तारिक इस आशय की एक शिकायत थाना सिविल लाइन में दिया मामले की गंभीरता को देखते हुए टी आई परिवेश तिवारी ने इसकी जांच हेतु एसआई धर्मेंद्र वैष्णव को अग्रेषित किया। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *