Recent Posts

देवीदास तो देवीदास भतीजा अनिल वाधवानी भी है बहुत बड़ा ठग बाज। भेल मुंडी की खसरा न 374/4 के जमीन की फर्जी रजिस्ट्री। असली मालकिन अन्नपूर्णा कौशिक लापता : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 29 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] चाचा देवीदास वाधवानी के ठगी एवं धोखाधड़ी के किस्से पूरे शहर में मशहूर हो रहे हैं। परंतु उनका भतीजा अनिल वाधवानी भी ठगी और धोखाधड़ी में अपने चाचा से पीछे नहीं है। चाचा देवीदास वाधवानी तो शहर में धोखाधड़ी कर पेट्रोल पंप को निगलने के चक्कर में थे तो भतीजा शहर से लगे बेल मुंडी गांव में कोल वाशरी प्लांट लगाने के लिए एक बेबस महिला श्रीमती अन्नपूर्णा कौशिक के साथ बहुत बड़ी ठगी कर दी। वास्तव में ठगबाज देवी दास एंड कंपनी ने बेल मुंडी की एक जमीन पटवारी हल्का नंबर 22 खसरा नंबर 374 /4 रकवा 2.0 एकड़ जिसकी वास्तविक मालकिन श्रीमती अन्नपूर्णा कौशिक है। इस जमीन को हड़पने के लिए देवीदास वाधवानी एंड कंपनी फर्जी मुख्तियार नामा बनवाया और उक्त जमीन के असली मालकिन श्रीमती अन्नपूर्णा कौशिक के जगह दूसरी महिला को अन्नपूर्णा कौशिक बनाकर रजिस्ट्री कार्यालय में खड़ा किया और जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवा ली। बेलमुंडी की जमीन पर चाचा देवीदास एवं भतीजा अनिल वाधवानी एक कोल वाशरी प्लांट लगाने की प्लानिंग किए है। दूसरी एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इस रजिस्ट्री के बाद जमीन की असली मालकिन श्रीमती अन्नपूर्णा कौशिक रहस्यमय ढंग से लापता है। गांव वाले इस चाचा भतीजे पर कई तरह के संदेह व्यक्त कर रहे हैं। इधर जब से देवीदास वाधवानी अपने कारनामों के कारण मीडिया में ठगी के ब्रांड एंबेसडर बन रहे हैं वैसे वैसे इनके ठगी के शिकार मोहम्मद तारिक के पास देवीदास वाधवानी द्वारा किए गए और घोटालों के दस्तावेज और देवीदास से प्रताड़ित एवं उनसे ठगी के शिकार हुए व्यक्ति लगातार पहुंच रहे हैं अब देवीदास वाधवानी के खिलाफ पुख्ता शिकायत प्रमाण सहित जल्द ही पुलिस को सौंपी जाएगी। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *