बिलासपुर ( 30 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] संवेदनशील नगर विधायक शैलेश पांडे आज नगर वासियों का हर पल का साथी है। कोई वारदात हो या कोई घटना चाहे किसी भी जाति या संप्रदाय का कार्यक्रम हो नगर विधायक शैलेश पांडे वहां अग्रिम पंक्ति में होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके कार्यालय में जितने भी स्टाफ है उनको यह स्पष्ट निर्देश है कि शहर में हर क्षण होने वाली घटनाओं पर सतत नजर रखें। और उन्हें तुरंत जानकारी दें जिससे वह वहां समय पर पहुंच जाए ताकि बिलासपुर की जनता को उनके विधायक की कमी न हो। एक विधायक की बहुत जिम्मेदारियां रहती हैं शासकीय कार्यक्रम कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक, शासन की जन उपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर इन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इतनी व्यस्तता के बावजूद नगर विधायक शैलेश पांडे अपने कार्यालय में नियमित रूप से आम जनता की समस्याओं को सुनते हैं और उनका त्वरित निराकरण भी करते हैं। आज शहर के यशस्वी विधायक शैलेश पांडे का जन्मदिन है इस अवसर पर उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज पूरे शहर में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )