सहा. आयुक्त नीतू नोटानी के दोनों मोबा नंबर बंद। कलेक्टर ऐसे बंद मोबाइल वाले अधिकारी को सिखाएं सबक। रायपुर रोड पर देर रात ढाबो में परोसा जाता है शराब : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 31 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] जिले का आबकारी अमला पूरी तरह से सुस्त एवं बे काम का हो गया है। आबकारी अमला अपने ऑफिस में ऐसे ड्यूटी दे रहे है जैसे वह आबकारी अधिकारी एवं स्टाफ न होकर बल्कि किसी ऑफिस के बाबू है। सुबह 11 से 5 उसके बाद न आए आंच। स्टाफ की बात तो छोड़िए आबकारी विभाग का एक भारी-भरकम पद होता है सहा आयुक्त का जिसमें मैडम नीतू नोटानी पदस्थ हैं। इनके दो मोबाइल नंबर है जो सार्वजनिक हैं परंतु आप जिस वक्त भी किसी जानकारी के लिए लगाएंगे वह दोनों नंबर बंद मिलेगा। आबकारी अमला बहुत बड़े-बड़े दावे करते हैं कि अवैध शराब किसी भी तरह से नहीं आ पाएगी। आबकारी के जांबाज जवान दिन-रात मुस्तैद होकर अवैध शराब पर निगरानी कर रहे हैं । परंतु हम कुछ दिन पहले की एक घटना बता दें रायपुर से परिवार कार द्वारा बिलासपुर पहुंचा उन्हें सीपत जाना था। परिवार वालों को भूख लगी थी तो चकरभाटा के आगे ढाबे की तलाश करते निकले परंतु जिस ढाबे में गए वहां का माहौल खराब था खुलेआम शराब परोसी जा रही थी। काफी रात हो चुका था परिवार को भूखे पेट ही लौटना पड़ा क्योंकि ढाबे में शराब के माहौल पर यह परिवार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे थे। उस फैमिली को ढाबे में बेखौफ होकर शराब का परोसना कुछ अजीब लगा। इस संबंध में सहायक आयुक्त आबकारी नीतू नोटानी क्या कहेगी ? रायपुर रोड में रात के बढ़ते बढ़ते शराब की बेखौफ एंट्री कहां से हो रही है? ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )