जन्मदिन विशेष : छात्र राजनीति से प्रदेश की राजनीति में आई डॉ रश्मि आशीष सिंह आज तखतपुर विधानसभा की सबसे अधिक लोकप्रिय विधायक हैं। विकास का दूसरा नाम रश्मि सिंह : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 1 जून 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। अर्थात किसी व्यक्ति के भविष्य का अनुमान उनके वर्तमान लक्षणों से लगाया जा सकता है। राजनीति के प्रखर विद्वान रोहिणी कुमार बाजपेई को पता था कि उनकी पुत्री रश्मि असाधारण प्रतिभा की होगी। और उनका भविष्यवाणी भी सही निकला। छात्र राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रश्मि छात्र सभा में अपने भाषण ऐसे देती थी जैसे उन्होंने भाषण की स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। परंतु ऐसा नहीं था रश्मि किसी भी समस्या का पहले गहन अध्ययन करती थी और फिर अपना विचार सार्वजनिक मंच पर रखती थी। छात्र जीवन में ही रश्मि ने अपनी राजनीति की सशक्त नीव रखकर छात्र राजनीति की दशा एवं दिशा बदल दी। रश्मि सिंह नगर निगम की राजनीति में भी आई और पार्षद बन कर अपना सबसे मनपसंद विभाग शिक्षा विभाग की कमान संभाली। आज जो आप लाजपत राय स्कूल के बदले स्वरूप को देख रहे हैं यह योजना रश्मि सिंह की ही थी। आज वह तखतपुर विधानसभा की सबसे लोकप्रिय विधायक हैं। चुनाव जीतने के बाद ही उन्होंने तखतपुर की समस्या वहां रहने वाले आम जनता की समस्या का गहन अध्ययन कर उसी के अनुसार शासकीय व्यवस्था कायम की। एसडीएम कार्यालय की स्थापना का उद्देश्य तखतपुर की जनता को बिलासपुर का चक्कर ना लगाना पड़े। इसी तरह विद्युत व्यवस्था, सिंचाई क्षेत्र, पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने की प्रभावी योजना बनाई। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )