सिविल लाइन थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल रोहित भारद्वाज को मिला अनुशासन, ईमानदारी एवं कर्तव्य का उचित इनाम। आज उनके कंधे में लगाया गया ए.एस. आई का बैच : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 3 जून 2022 )[ तपन गोस्वामी द्वारा ] आज सिविल लाइन थाने में अचानक माहौल बहुत ही खुशनुमा हो गया। यहां के स्टाफ को जब यह पता चला कि उनका सहयोगी हेड कांस्टेबल रोहित भारद्वाज अब ए एस आई बन गए तो सब खुशी से झूम उठे। एएसआई रोहित भारद्वाज ने पूरे सिविल लाइन स्टाफ एवं आने जाने वाले सभी का मुंह मीठा कराया। उनके चेहरे में जो खुशी थी उससे लग रहा था कि पुलिस विभाग उनके अनुशासन, ईमानदारी एवं कर्तव्य का सही मूल्यांकन किया। एएसआई रोहित भारद्वाज बहुत ही लगनशील एवं मिलनसार व्यक्तित्व के है। काफी अनुभवी रोहित भारद्वाज के अनुभव का लाभ नए आने वाले पुलिस वालों को मिलेगा। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )