पुलिस भर्ती में अभ्यार्थी सतर्क रहें दलालों के चक्कर में पड़कर ठगी का शिकार न हो। 6 जून 2022 को होने वाले पुलिस भर्ती में दलाल सक्रिय। पुलिस भर्ती नो घुस, नो दलाली ओनली कॉन्फिडेंस : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 3 जून 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] 6 जून 2022 को छत्तीसगढ़ पुलिस का सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर का इंटरव्यू आयोजित होना है। इसमें शारीरिक माप परीक्षण होगा। बिलासपुर में यह इंटरव्यू सकरी सी ए एफ कैंप में आयोजित होगा। पुलिस भर्ती के संबंध में दलालों की सरगर्मियां काफी बढ़ गई है। पुलिस की नौकरी की आस लिए कई युवा इन दलालों के चक्कर में फंस रहे हैं। कई दलाल तो पुलिस मुख्यालय रायपुर तो कई इंटरव्यू लेने वाले अधिकारियों से अच्छी जान पहचान बता कर इंटरव्यू में शामिल होने वाले युवकों से ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। कई दलालों के पास कैंडिडेट के प्रवेश पत्र की जेरैक्स कॉपी भी है जिसके आधार पर वह कैंडिडेट से संपर्क कर रहे हैं यह दलाल कैंडिडेट के मोबाइल नंबर भी हासिल कर उनसे कॉल कर रकम की लेनदेन कर पुलिस भर्ती में 100% की गारंटी दे रहे हैं। परंतु पुलिस इंटरव्यू में बैठने वाले कैंडिडेट को अच्छी तरह से पता है कि इस इंटरव्यू की मॉनिटरिंग कई एंगल से चल रही है और लेन-देन से पुलिस की नौकरी लगना संभव ही नहीं है। परंतु कुछ ग्रामीण कैंडिडेट इन दलालों के चक्कर में फंस रहे हैं। बिलासपुर का एक युवक जोकि ओबीसी कैटेगरी में है उससे एक दलाल लगातार संपर्क कर रहा है और कह रहा है कि लेनदेन कर नौकरी लग सकती है। परंतु इंटरव्यू में बैठने वाला युवक को कुछ संदेह हुआ और उस दलाल को उसने सकरी थाने के सामने बुलाया परंतु वह काफी समय बाद भी नहीं पहुंचा। पुलिस अधिकारी भी इस पुलिस भर्ती के मामले में काफी मुस्तैद हैं और उनकी नजर हर संदेहास्पद व्यक्तियों पर है और कैंडिडेट को इन दलालों से सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नगर न्यूज़ नेटवर्क)