नगर विधायक शैलेश पांडे ने मोची को कहा कि सिर्फ आपकी ही बेटी नहीं हम सब की बेटी साक्षी अहिरवार स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ेगी। मोची का विधायक को आवाज देना सार्थक हो गया : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 4 जून 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] आपका जनप्रतिनिधि यदि शिक्षित हो तो उनकी नजर उन सभी बच्चों पर पड़ेगी जो स्कूल जाना चाहता हो। बिलासपुर का नगर विधायक शैलेश पांडे एक मैकेनिकल इंजीनियर है और हमेशा से शिक्षा पर जोड़ देते आ रहे हैं। वे जहां भी जाते हैं और उनके सामने यदि बच्चे दिख जाते हैं तो तुरंत उनकी स्कूलिंग शुरू हो जाती है। बच्चे भी उनकी प्रोफ़ेसर टाइप छवि से खुश हो जाते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ कार्यक्रम था स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल के छात्राओं का साइकिल वितरण कार्यक्रम। कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात विधायक शैलेश पांडे स्कूल से निकल ही रहे थे कि इतने में पीछे से आवाज आई विधायक जी जरा सुनिए मेरी बेटी साक्षी अहिरवार का एडमिशन इसी स्कूल में करवा दें। विधायक शैलेश पांडे ने देखा कि स्कूल के बगल में एक मोची अपनी दुकान से उनको आवाज दे रहा है। विधायक शैलेश पांडे सिर्फ रुके ही नहीं बल्कि उनके बगल में पालथी मारकर बैठ गए और उनसे बातचीत की और यह बात कही कि भाई बिटिया साक्षी सिर्फ आपकी बेटी नहीं है हम सब की बेटी है और उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया कि जल्द ही बिटिया साक्षी इसी स्कूल की छात्रा बनेगी यह कहते हुए विधायक शैलेश पांडे भाव विभोर हो गए। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )