Recent Posts

बिलासपुर जिला चिकित्सालय स्वास्थ्य सेवाओं में है अव्वल । सीएस डॉ अनिल गुप्ता ने तैयार की मेहनती एवं इमानदार डॉक्टरों की टीम। सीसीटीवी इंटेलिजेंस मॉनिटरिंग से स्टाफ पर है जासूसी नजर : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 6 जून 2022 ) { तपन गोस्वामी द्वारा ] गरीबों एवं आम आदमी का विश्वास सरकारी अस्पतालों पर सबसे अधिक है। इसका मुख्य कारण यह है कि सरकारी अस्पतालों की सभी चिकित्सक काफी अनुभवी एवं सेवाभावी होते हैं। और इसी परंपरा को कायम रखते हुए बिलासपुर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता ने मेहनती एवं इमानदार डॉक्टरों की एक टीम बनाई है जो 24 घंटे सक्रिय रहकर ओपीडी, सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड, प्रसूति विभाग एवं रेडियोलोजी विभाग में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता स्वास्थ सेवाओं में किसी भी तरह की चूक न हो इस कारण मरीजों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी की इंटेलिजेंस मॉनिटरिंग सिस्टम इंस्टॉल किया है। जिससे आम मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी अच्छे ढंग से निभा रहे हैं इसकी जांच भी स्वयं सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता करते रहते हैं। केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का भी परिपालन जिला चिकित्सालय में बेहतर ढंग से हो रहा है आए दिन आने वाले ऑक्सीजन की समस्या को अत्याधुनिक ऑक्सीजन प्लांट लगाकर समाप्त कर दिया गया है अब हर बेड में सिस्टमैटिक ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम से मरीजों तक अनवरत ऑक्सीजन पहुंच रही है। जहां तक सवाल है करोना वैक्सीनेशन का डॉ अनिल गुप्ता वैक्सीनेशन के लिए अपने स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि कोई शारीरिक रूप से लाचार व्यक्ति वैक्सीनेशन लगाने ऊपर नहीं जा सकते हैं तो स्टाफ नीचे आकर वैक्सीनेशन करें। और इसका कड़ाई से पालन भी हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में सबसे अधिक शिकायत एक्स-रे, सोनोग्राफी एवं पैथोलॉजिकल टेस्ट की होती है। परंतु जिला चिकित्सालय बिलासपुर में खुद इसकी मॉनिटरिंग सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता करते हैं उन्हें x-ray टेक्नीशियनों की भी चिंता है इस कारण रेडिएशन में काम करने वाले सभी टेक्नीशियन को रेडिएशन बैच उपलब्ध कराने के साथ ही प्रति 3 माह पश्चात उसे भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भेजते भी हैं। जिला चिकित्सालय बिलासपुर के प्रसूति विभाग किलकारियां मारते बच्चे एवं मुस्कुराती मातृशक्ति यह संकेत देती है यहां बच्चों और माताओं पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है तभी तो यहां सामान्य प्रसव ( नॉट सिजेरियन ) की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता एवं उनकी डॉक्टरों की टीम की सक्रियता से गरीबों एवं आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *