Recent Posts

आलिया खान मर्डर मिस्ट्री। कोटा राजस्थान के कोचिंग सेंटरों से सावधान रहें अभिभावक। पहले भी दुर्ग, अनूपपुर, मनेंद्रगढ़ एवं अमरकंटक की छात्राएं हो चुकी है साजिश के शिकार : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 9 जून 2022 )[ तपन गोस्वामी द्वारा ] बिलासपुर यदुनंदन नगर में रहने वाले समाजसेवी श्री फरहाद की भतीजी आलिया खान की नृशंस हत्या कोटा राजस्थान में गुजरात के एक उनके फेसबुक फ्रेंड द्वारा कर दिया गया। आलिया खान की रक्तरंजित लाश कोटा के रावतभाटा स्थित डैम के घने जंगलों से कोटा पुलिस ने बरामद कर ली। कोटा पुलिस के अनुसार मृतिका के शरीर में चोट के निशान हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि पीएम लिविडिटी होगी तो यह सिद्ध होगा की छात्रा की हत्या कहीं दूसरे जगह की गई और डेड बॉडी यहां फेंका गया। बिलासपुर की आलिया प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा के एलन कोचिंग सेंटर प्रवेश ली थी और वह राजीव गांधी नगर के एक हॉस्टल में रहकर अध्ययन कर रही थी। फेसबुक के माध्यम से आलिया की दोस्ती गुजरात के एक युवक से हुई और वह घटना के 3 दिन पहले आलिया खान से मिलने कोटा आया था। और इसके बाद से ही आलिया का मोबाइल लगातार बंद पाया गया। बिलासपुर के यदुनंदन नगर में रहने वाले आलिया के परिजनों को संदेह हुआ तो वह कोटा पुलिस से संपर्क किया कोटा पुलिस उसके हॉस्टल गए तो ताला बंद पाया गया अगल बगल वाले भी कुछ नहीं कर पा रहे थे सिर्फ पड़ोस के रहने वाले एक लड़की ने पुलिस को बताया की 2 दिन पहले एक लड़का यहां आया था और वह बाहर से खाना-पीना लाता था। कोटा पुलिस के लिए इतना ही क्लू काफी था पुलिस ने सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकाला तो सभी कैमरों में 3 दिन पहले की एक ही फुटेज आई जिसमें आलिया अपनी उसी स्कूटी में किसी लड़के के साथ बैठी थी जो स्कूटी वह बिलासपुर से लेे गई थी। कोटा पुलिस को किसी सैलानी ने यह खबर भी कि रावतभाटा रोड स्थित डैम से लगे जंगलों में एक लड़की की लाश पड़ी है। पुलिस तुरंत वहा पहुंची डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी आलिया का मोबाइल हैंडसेट पुलिस के हाथ लग गई तो तुरंत साइबर क्राइम को सौंप दिया वहीं से पूरा मामला खुल गया फेसबुक में आलिया गुजरात के एक लड़के से चैटिंग करती थी उसका पूरा डिटेल लेकर कोटा पुलिस गुजरात निकल गई पुलिस को पूर्ण विश्वास है कि आलिया मर्डर केस में गुजरात के उस युवक का ही हाथ है। कोटा राजस्थान में छात्रा आलिया खान की यह पहली घटना नहीं है इसके पहले दुर्ग के एक सरकारी बीमा कंपनी के डिविजनल मैनेजर की लड़की भी कोटा में अपहरण हो चुकी थी। उसे बहुत मुश्किल से छुड़ाया जा सका था। इसी तरह अनूपपुर एक लड़की की हत्या कोटा में हो चुकी है। इसी तरह मनेंद्रगढ़ एवं अमरकंटक की दो छात्राएं कोटा में कोचिंग करने गई थीऔर बहुत मुश्किल से बचकर यहां आए हैं। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *