थाना पाली क्षेत्र की घटना। श्रीमती महतरीन बाई की हत्या तो पंचराम ने की ! परंतु पंचराम की मौत कैसे हुई? टीआई अनिल पटेल नहीं पहुंचे क्राइम सीन में। पंचराम की मौत 112 में ही हो गई थी। तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 10 जून 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] बीती रात थाना पाली के अंतर्गत ग्राम बगदरा में घटित एक सामान्य घरेलू विवाद में पंचराम नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी श्रीमती मेहतरिन बाई की नृशंस हत्या कर दी। यह एक ऐसी घटना है जिसमें पंचराम ने अपने पत्नी पर लगातार लाठियों से वार कर रहा था उनकी पत्नी चिल्ला चिल्ला कर अपने पति से जान की भीख मांग रही थी और आस पड़ोस वालों से अपने प्राण की रक्षा के लिए कह रही थी परंतु कोई भी श्रीमती मेहतरिन बाई को बचाने नहीं आया और वह तड़प तड़प अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी गांव के सरपंच ने थाना पाली को दी परंतु पुलिस काफी विलंब से वहां पहुंची और उस टीम में थाना प्रभारी अनिल पटेल नहीं थे। क्राइम सीन में क्या हुआ था यह तो पुलिस वाले ही जाने परंतु आरोपी पंचराम को जब 112 के एंबुलेंस से थाना पाली में उतारा गया तो उसके शरीर में सेप्टीसीमिया जैसे एक झटका आया और वह लस्त पड़ गया। पुलिस टीम पंचराम को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुंची तो डॉक्टर ने पंचराम को मृत घोषित कर दिया। अर्थात ब्रॉड डेड था। अब पाली पुलिस का कहना है कि पंचराम अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद जहर का सेवन कर लिया था। परंतु प्रश्न यह है कि शराब के नशे में चूर पंचराम को जहर कहां से मिल गया? क्राइम सीन से पुलिस ने किसी भी तरह के जहर की शीशी वगैरह जप्त नहीं की। पाली स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के पहले ही पंचराम की मौत हो चुकी थी इस कारण डॉक्टर ने उसका स्टमक वॉश नहीं करवाया। और इस कारण अब विसरा से ही जहर की पुष्टि हो सकेगी। अब यह जांच का विषय है कि क्राइम सीन ग्राम बगदरा से लेकर थाना पाली तक आरोपी पंचराम के साथ क्या हुआ था ? ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नगर न्यूज़ नेटवर्क )