मोपका के कुख्यात फरार गांजा तस्कर हरीश साहू का नेटवर्क मेंबर है चंद्र प्रकाश कौशिक। जब तक गांजा किंग हरीश साहू और प्यारी बाई नहीं पकड़ी जाएगी तब तक चलेगा गाजे का व्यापार : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 10 जून 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर का सबसे बड़ा गांजा तस्कर मोपका निवासी फरार हरीश साहू ही पुलिस की मुखबिरी कर गांजे के छोटे-मोटे कंसाइनमेंट पकड़वा कर चोरी छुपे गांजे का बड़ा व्यापार कर रहा है। सिरगिट्टी थाने में जब गांजे का कई करोड़ का कंसाइनमेंट पकड़ा गया और वहां से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर गांजा तस्कर हरीश साहू फरार हो गया और तब से उसे पुलिस खोज कर नहीं पाई। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के पास यह पुख्ता जानकारी है कि फरार गांजा किंग हरीश साहू का एक भाई जो कि मस्तूरी मल्हार रोड के एक गांव में करोड़ों की संपत्ति बना कर बैठा है और वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर करोड़ों रुपए का गांजे का व्यापार कर रहा है। गांजा तस्कर फरार हरीश साहू कभी मोपका में अपने मकान तो कभी मल्हार में अपने भाई के मकान में छुपकर रहता है। सिविल लाइन पुलिस ने जो आज गांजे का कंसाइनमेंट पकड़ा है उसमें पकड़े गए आरोपी चंद्रप्रकाश कौशिक भी कुख्यात फरार गांजा तस्कर हरीश साहू के नेटवर्क का मेंबर है। और हरीश साहू बड़ी चालाकी से अपने ही नेटवर्क के गांजा तस्कर जो दूसरे जगह से गांजा लाकर बेचता है पुलिस को उसकी जानकारी देकर उसे पकड़वा देता है और अपने लिए तस्करी का मार्ग प्रशस्त करता है। अब समय आ गया है की पुलिस शहर के कुख्यात गांजा किंग हरीश साहू को पकड़े और उसके पूरे सिंडिकेट को ध्वस्त करें। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )