कवर्धा राजमहल विश्वनाथ मर्डर मिस्ट्री। सीबीआई एसपी अजय कुमार अभी तक श्रीमती ज्योति नायर के आरोप एवं मर्डर मोटिव में मैच नहीं कर पाए। सीबीआई भटक गई इन्वेस्टिगेशन एंगल से : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 17 जून 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर के प्रख्यात क्रिमिनल वकील सौरभ डांगी के माध्यम से कवर्धा राज घराने की श्रीमती ज्योति नायर ने दिनांक 26 एवं 27 अगस्त के दरमियानी रात को घटित विश्वनाथ नायर मर्डर की पुलिस की पूरी थ्योरी नकारते हुए हाई कोर्ट छ.ग. में सीबीआई जांच हेतु पिटिशन दायर किया। हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के न्यायाधीश रजनी दुबे ने पिटीशन को स्वीकार करते हुए विश्वनाथ मर्डर केस की जांच का आदेश सीबीआई को देते हुए जल्द ही स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। जानकारी के लिए बता दें की न्यायाधीश रजनी दुबे पूर्व में रायपुर सीबीआई कोर्ट में न्यायाधीश थी। कवर्धा राज घराने की श्रीमती ज्योति नायर के पति विश्वनाथ नायर की हत्या कवर्धा जिले के पिपरिया थाने के अंतर्गत ग्राम इंदौरी स्थित राजमहल के कृषि फॉर्म में हुआ था। विश्वनाथ नायर राजमहल में सोने के बजाय प्रतिदिन इसी कृषि फॉर्म में सोते थे। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में यह बात सामने आई कि सुनसान कृषि फार्म हाउस में मोटर पंप चोरी करने की नियत से घुसे कुछ चोरों ने विश्वनाथ नायर के सर पर लोहे के पाइप से वार कर उनकी हत्या कर दी। क्योंकि रात को उन्हें कुछ आवाज आई और वे फार्म हाउस से बाहर आए और चोरों का विरोध किया तो चोरों ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा 24 नवंबर 2021 को इस हत्याकांड के संबंध में बालिग प्रेमलाल सिन्हा सहित चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया। हाई कोर्ट छ.ग. के आदेश के बाद सीबीआई मुख्यालय दिल्ली के स्पेशल क्राइम यूनिट 2 के एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्य की टीम कवर्धा पहुंचकर जांच शुरू की। सीबीआई के एफएसएल टीम ने कई बार क्राइम सीन का दौरा किया। और उन्हीं गवाहों से कई बार पूछताछ की जोकि पुलिस के लिस्ट में है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राज परिवार के सदस्य एवं मृतक विश्वनाथ नायर की विधवा श्रीमती ज्योति नायर ने यह आरोप लगाई कि उनके पति की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई है। क्योंकि मामला राजमाता शशि प्रभा देवी की बेशकीमती चल एवं अचल संपत्ति से जुड़ी है। उन्होंने अपने पति की हत्या के लिए राजमहल के ही एक सदस्य को जिम्मेदार ठहराया। परंतु इतने महीने से जांच कर रहे सीबीआई टीम के चीफ एसपी अजय कुमार श्रीमती ज्योति नायर के आरोप एवं मर्डर मोटिव में मैच नहीं कर पाए। सीबीआई टीम द्वारा किए जा रहे हैं बेतरतीब इन्वेस्टिगेशन से ऐसा लग रहा है कि वह परफेक्ट मर्डर एंगल से भटक गए हैं। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )