केंद्र में वन मैन शो राहुल गांधी सशक्त विपक्ष की भूमिका अदा कर रहे हैं। राहुल गांधी की आवाज देश की जनता की आवाज है इसे सीबीआई, ईडी, एनआईए से दबाया नहीं जा सकता । तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 17 जून 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] राहुल गांधी आज अकेले ही विपक्ष की एक सशक्त भूमिका अदा कर रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार की नीति विरोधी कार्यों का सबसे पहला एवं सशक्त विरोध सिर्फ राहुल गांधी ही कर रहे हैं। जिसे पूरे देश की जनता देख रही है। इस कारण केंद्र सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए सेंट्रल एजेंसियों को राहुल गांधी के पीछे लगा दिया है। यह एजेंसियां 24 घंटे राहुल गांधी की जासूसी कर रहे हैं। यह भनक कांग्रेस के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेताओं को भी है। परंतु इसके बावजूद राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता। और केंद्र की इन अवैधानिक गतिविधियों के कारण राहुल गांधी की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है। केंद्रीय एजेंसी ईडी द्वारा बार-बार राहुल गांधी को बुलाकर जो बेबुनियाद सवाले पूछी जा रही है जिसका संबंध राहुल गांधी से कतई नहीं है इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि केंद्र सरकार राहुल गांधी एवं कांग्रेस से परेशान हैं और झूठे आरोप पर कानूनी कार्रवाई करने के मूड में है। इस मामले को लेकर देश के कांग्रेस जन उद्वेलित है और पूरे देश में सरकार की यह गलत नीतियों का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर शहर में भी आज केंद्र सरकार के विरोध में बहुत संख्या में कांग्रेस जन एकत्र हुए जिसमें नगर विधायक शैलेश पांडे एवं कांग्रेस के वरिष्ठ जन केंद्र सरकार की राहुल गांधी को परेशान करो नीति का जबरदस्त विरोध किया गया। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )