Recent Posts

शहर में घटित बहुचर्चित शुभम एवं विराट अपहरण केस का मास्टरमाइंड वकील अंसारी का कनेक्शन कहीं अफजल गैंग से तो नहीं ? पुलिस करे जांच। सरकंडा के नूतन चौक में पंचर जोड़ने वाला वकील अंसारी आज खेल रहा है करोड़ों में : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 18 जून 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] शांत बिलासपुर को उस समय अशांत कर देता है जब शहर वालों को यह पता चलता है कि शहर में रहने वाले युवक अफजल खान एवं शक्ति सिंह महानगरों के खतरनाक गैंगस्टर के साथ मिलकर अपहरण एवं फिरौती का काम कर रहा है। तो हमारे न्यूज़ का एंगल उसलापुर ब्रिज एंड पर बसी एक पांस कॉलोनी में रहने वाले वकील अंसारी पर जाता है। वकील अंसारी पेशे से वकील नहीं है बल्कि बच्चों के अपहरण का आरोपी है। वकील अंसारी कुछ साल पहले बिहार में कोई गंभीर अपराध कर वहां से फरार होकर बिलासपुर आ गया और यहां रहकर सरकंडा के नूतन कॉलोनी के चौक पर एक साइकिल पंचर दुकान खोला। और यहीं से एक स्कूली बालक शुभम केसरवानी के अपहरण की योजना बनाकर उसका अपहरण कर लिया। 3 दिन बाद अपहृत बालक शुभम रिक्शे से वापस घर आ गया कुछ लोगों का मानना है कि अपहरण करने वाले गैंग शुभम केशरवानी के पिता जोकि एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं उनसे फिरौती में एक मोटी रकम लेकर छोड़ा। परंतु बाद में पुलिस शुभम केसरवानी के अपहरण करने वाले पूरे गैंग को पकड़ लिया और इसका मास्टरमाइंड वकील अंसारी भी पकड़ा गया। काफी समय जेल में रहने के बाद बाहर निकला और पुनः एक संपन्न परिवार के स्कूली बालक के अपहरण से घटना को अंजाम दिया। इस बालक का नाम विराट है और इसका निवास करबला बीजेपी कार्यालय के सामने स्थित है। विराट संपन्न सर्राफ परिवार का बालक है और इस के अपहरण की प्लानिंग की ब्लूप्रिंट वकील अंसारी ने ही तैयार की थी और इस अपहरण गैंग में वकील अंसारी का वह राइट हैंड था जोकि शुभम केशरवानी अपहरण केस में भी था। परंतु इस अपहरण कांड में वकील अंसारी द्वारा एक शर्त रखी गई कि यदि पुलिस गैंग को पकड़ ले तो कोई भी वकील अंसारी का नाम नहीं लेगा क्योंकि वह बाहर रहकर इन आरोपियों के जमानत वगैरा की कार्रवाई करेगा। विराट अपहरण केस में पुलिस द्वारा मोबाइल कॉल इंटरप्रिटेशन सहित डाटा डंप की कार्रवाई के बाद विराट सुरक्षित मिल पाया और वकील अंसारी को छोड़कर सभी आरोपी पकड़े गए । बिहार से फरार आरोपी एवं शहर में कई अपराधों को अंजाम देने वाले वकील अंसारी अब अपने आप को एक बिल्डर के रूप में पेश कर रहा है। व्यापार विहार के ग्वालानी चेंबर में उसका एक भव्य कार्यालय है भोले भाले आदमियों से पैसा बटोर रहा है परंतु आज तक एक फ्लैट भी किसी को बनाकर नहीं दिया। पंचर जोड़ने वाला अनपढ़ वकील अंसारी करोड़पति कैसे बन गया ? यह पुलिस के लिए जांच का विषय के साथ ही कई मामलों के खुलने की संभावना है। हम जानकारी के लिए बता दें कि वकील अंसारी का सेंट्रल जेल बिलासपुर में भी जबरदस्त सेटिंग है इस जेल में बंद दिल्ली, यूपी, बिहार एवं झारखंड के खतरनाक अपराधियों को वकील अंसारी सुख सुविधा के सामान उपलब्ध करवाता हैं। जैसे कि कीमती साबुन कीमती जूते सुगंधित तेल आदि के साथ ही खाने पीने का सामान भी जेल के अंदर भेजता रहता है। अब समय आ गया है की पुलिस को चाहिए कि हत्या एवं अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के तहत जेल से छूटे अपराधियों की प्रॉपर निगरानी के साथ ही वकील अंसारी जैसे खतरनाक अपराधियों के गतिविधियों पर भी नजर रखें। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूस नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *