एक्सिस बैंक एवं मैक्स लाइफ इंश्योरेंस घोटाला। रायपुर के बाद अब बिलासपुर का नंबर। ठगी का मास्टरमाइंड सीनियर मैनेजर निहार रंजन फरार। वसूली एजेंट प्रतीक जैन एवं तुलाराम बंजारे गांव में कर रहे है गुंडागर्दी : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 27 जून 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] एक्सिस बैंक एवं मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के जॉइंट करोड़ों की ठगी का कारोबार जो रायपुर में पकड़ा गया वह बिलासपुर जिले में विगत 5 सालो से चल रहा है। और इसका टार्गेट मस्तूरी एवं आसपास के गांव को बनाया गया। 5 साल पहले रायपुर बिलासपुर जांजगीर के लिए नेशनल हाईवे का निर्माण शुरू हुआ इसमें मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुमा,मंजूर प्रहरी सहित कई गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहण किया गया था। इसके एवज में किसानों को मोटी रकम का चेक दिया गया था जो की एक्सिस बैंक का था। करोड़ों रुपए का चेक पाकर एक्सिस बैंक राजकिशोर नगर के सीनियर मैनेजर का दिमाग खराब हो गया और उसने किसानों के खिलाफ ठगी का ताना-बाना बुनने लगा। उस समय बैंक के सीनियर मैनेजर निहार रंजन किसानों को बिना बताए उनकी राशि का फिक्स डिपाजिट कर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी किसानों को दे दी जिसका प्रीमियम भी काफी बड़ी रकम की थी वह भी किसानों के मुआवजे की राशि से काट कर दिया गया। वह किसान आज तक अपनी जमीन का मुआवजा राशि पाने के लिए एक्सिस बैंक का चक्कर लगा रहा है। इस बीच मस्तूरी क्षेत्र में 2016 को इसी एक्सिस बैंक द्वारा गांव को किसानों को अपने जाल में फंसाने के लिए फर्जी लोन स्वीकृत करने की कहानी शुरू की गई। मस्तूरी क्षेत्र के कई गांव में प्रतीक जैन एवं तुलाराम बंजारे नामक व्यक्ति द्वारा अपने आप को बिलासपुर एक्सिस बैंक का स्टाफ बताकर ग्रामीणों को जमीन गिरवी रख कर लोन देने का प्रस्ताव रखा। यह एक ऐसे फर्जीवाड़े की कहानी है जिसे जानकार आप दंग रह जाएंगे। मस्तूरी क्षेत्र के जिन किसानों के पास मात्र 8 डिसमिल जमीन है उसे 16 डिसमिल के फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक में गिरवी रखकर फर्जी लोन स्वीकृत किया गया। किसी को 8 और किसी को 15 लाख लोन स्वीकृति की बात कह कर सबको चेक बुक बांट दिया गया। मस्तूरी क्षेत्र के ग्रामीण जन एक्सिस बैंक के राजकिशोर नगर शाखा में पहुंचते तो उन्हें सही जानकारी नहीं दी जाती। लोन की रकम किसानों के खाते में आई कि नहीं यह जानकारी नहीं है। परंतु लोन की रिकवरी शुरू हो गई वही दो आदमी प्रतीक जैन एवं तुलाराम जांगड़े गांव में जाकर गुंडागर्दी कर फर्जी लोन पर किस्त वसूलने लगे और इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड एक्सिस बैंक के ब्रांच हेड निहार रंजन मिश्रा फरार हो गए। रायपुर के बाद बिलासपुर में भी एक्सिस बैंक के फर्जीवाड़े का भांडा जल्द ही फूटने वाला है और जल्द ही एक्सिस बैंक के कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गिरफ्तारियां होंगी। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )