Recent Posts

जिला न्यायालय रायगढ़ में नौकरी लगाने के नाम से एक लाख तीस हजार की साइबर ठगी। थाना सरकंडा के अपोलो चौक में रहता है युवक सहदेव पटेल। ठगी की रकम रायगढ़ के उदय कुमार एवं आशीष पासवान के खाते में हुआ ट्रांसफर : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 28 जून 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] अब झारखंड के जामताड़ा को छोड़कर साइबर ठग रायगढ़, जांजगीर चांपा, बिलासपुर को अपना ठिकाना बना रहे हैं। यूपी बिहार झारखंड के साइबर ठग जिस मोड्स ऑपरेंडी में काम करते हैं ठीक वही मोड्स ऑपरेंडी छत्तीसगढ़ के साइबर ठग अपना रहे हैं। अब इनका शिकार वे बेरोजगार युवक है जो कि पूर्व में सरकारी संस्था में नौकरी के लिए इंटरव्यू दे चुके हैं। और वहां से डेटा निकाल कर साइबर ठग शत प्रतिशत नौकरी का गारंटी देकर रुपए की ठगी कर रहे हैं ऐसी एक घटना आज थाना सरकंडा क्षेत्र के अपोलो चौक में निवास करने वाले बेरोजगार युवक सहदेव पटेल के साथ घटित हुई। यह युवक 13 नवंबर 2021 रायगढ़ जिला न्यायालय में प्युन के पद के लिए इंटरव्यू दिया था। अभी तक परिणाम नहीं आया। परंतु रायगढ़ के साइबर ठग बेरोजगार युवक सहदेव पटेल का इंटरव्यू का डेटा निकालकर बेरोजगार युवक सहदेव पटेल के मो:नंबर 6260695347 पर साइबर् ठग ने अपना मो : नंबर 8653271987 से फोन कर बताया कि सन् 2021 को आपने रायगढ़ जिला न्यायालय के लिए जो इंटरव्यू दिया था उसमें यदि सिलेक्शन करवाना है तो हम करवा सकते हैं और उसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। बेरोजगार युवक सहदेव पटेल ने पूछा कि कितने खर्च हो सकते हैं तो उन्होंने बताया कि एक लाख तीस हजार देने से रायगढ़ सिविल कोर्ट में तुम्हारी नौकरी पक्की। बेरोजगार युवक सहदेव पटेल को लगा कि जब इस आदमी को पता है कि हमने जिला न्यायालय रायगढ़ में इंटरव्यू दिया है तो निश्चित तौर पर यह नौकरी लगा सकता है। सहदेव पटेल ने पूछा कि पैसा कैसे भेजेंग तो उस आदमी ने बताया कि हम दो बैंक का अकाउंट नंबर दे रहे हैं उसमें आप पार्ट में ट्रांसफर कर दो इसके बाद बेरोजगार युवक सहदेव पटेल के मोबाइल पर दो अकाउंट नंबर आए एक बैंक ऑफ बड़ौदा और दूसरा पंजाब नेशनल बैंक और दोनों ही खाता रायगढ़ का ही है। एक खाता धारक का नाम उदय कुमार और दूसरा आतिश पासवान है। और दोनों के खाते में पार्ट में अमाउंट ट्रांसफर हुए हैं। और उसके बाद से साइबर ठग का मो: नंबर 8653 2719 87 लगातार बंद पाया गया। ठगी के शिकार हुए बेरोजगार युवक हालांकि बिलासपुर का रहने वाला है परंतु यह पता लग गया कि नौकरी के नाम से ठगी करने वाले साइबर ठग अन्य प्रांत के नहीं है बल्कि रायगढ़ के ही हैं और ठगी की रकम रायगढ़ की बैंक में ही ट्रांसफर हुए हैं इस कारण युवक सहदेव पटेल एसपी रायगढ़ को अपना शिकायत दे दिया है। अब साइबर ठग उन बेरोजगार युवकों को अपना टार्गेट बना रहा है जो किसी सरकारी संस्थान में इंटरव्यू दीए है और यह जानकारी साइबर ठगों को डिपार्टमेंट से मिल जाती है। जैसे कि बेरोजगार युवक सहदेव पटेल के इंटरव्यू के संबंध में जानकारी जिला न्यायालय रायगढ़ के ही कोई स्टाफ साइबर ठगों को उपलब्ध कराएं होगा। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *