एसपी ऑफिस पीएफ घोटाला कांड का मास्टरमाइंड है बैच नंबर 88 हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव। एएसआई मधु शीला सूरजाल ने संजय श्रीवास्तव से की अवैध शादी। पीएफ के ठगी के पैसे से घुमा पूरा हिंदुस्तान : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 30 जून 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] दो दो दुष्कर्म केस के आरोपी हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव की अवैध पत्नी है एसपी ऑफिस में पीएफ घोटाला कांड में फंसी ए एस आई मधु शीला सुरजाल। पीएफ घोटाले कांड की स्क्रिप्ट हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव ने ही लिखी है। एसपी ऑफिस से पीएफ की बढ़ी हुई रकम जिस बैच नंबर 88 के खाते में जमा होती थी वह और कोई नहीं है बल्कि हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव ही है। और इस पीएफ घोटाले की स्क्रिप्ट दागदार हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव ने ही लिखी थी। संजय श्रीवास्तव विवाहित है एवं उसकी पत्नी बच्चों के साथ 27 खोली में रहती हैं। इसके बावजूद संजय ने शहर की एक संभ्रांत विधवा महिला को झांसे में लेकर उनसे शादी की और उनसे काफी रकम ऐठा। इस बीच बैच नंबर 88 संजय श्रीवास्तव एसपी कार्यालय में कार्यरत ए एस आई मधु शीला सुरजल को भी अपने जाल में फंसाया। और इसने सन 2016 को नवरात्रि के समय महामाया रतनपुर में जाकर उससे शादी किया। कुछ दिन बाद इनके बीच विवाद हो गया तो मधु शीला ने थाना सिविल लाइन में बैच नंबर 88 संजय श्रीवास्तव खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाकर एफ आई आर दर्ज करवाई। परंतु पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को देखते हुए तत्कालीन एडि एसपी ( ग्रामीण ] अर्चना झा ने दोनों को समझाइश दी थी। बैच नंबर 88 संजय श्रीवास्तव शहर कि जिस संभ्रांत विधवा महिला से शादी की उनसे कई लाख रुपए लुटे और उन्हीं पैसों से अपनी लड़की को यूक्रेन में एमबीबीएस पढ़ने के लिए भेजें। इधर हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव एसपी ऑफिस के एएसआई मधु शीला से पुनः जुड़ गया और जुड़ने का कारण पी एफ फ्रॉड करना ही था। इधर मधु शीला के इशारे पर बैच नंबर 88 हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव उस विधवा महिला को अमानुषिक प्रताड़ना देने लगा जिससे संजय ने मधु शीला से पहले शादी किया था। प्रताड़ना की सीमा पार होते देख वह विधवा महिला हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव के खिलाफ थाना सिविल लाइन में भा द वि की धारा 376 एवं 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध करवा दिया। और कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव 26 जनवरी 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया और वह भी एसपी ऑफिस में कार्यरत ए एस आई मधु शीला सुरजाल के हेमू नगर स्थित मकान से। निचली अदालतों में संजय का कई बार बेल रिजेक्ट हो गया इससे मधु शीला काफी परेशान हो गई हाई कोर्ट में बेल पिटीशन लगाने के लिए काफी रकम की जरूरत थी और उसने एसपी ऑफिस में पीएफ घोटाला शुरू किया और वहां के घोटालों से आई रकम से पांच लाख रुपए संजय श्रीवास्तव के बेल पिटीशन के लिए हाईकोर्ट में खर्चा किया। बैच नंबर 88 हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव की जमानत हाईकोर्ट से होने के बाद एएसआई मधु शीला सुर्जाल और संजय उसी एसपी ऑफिस के पी एफ के घोटाले की रकम से पूरा हिंदुस्तान घूम डाला जिसमें काफी पैसे उड़ाए। अभी तो मामला खुला है और धीरे-धीरे पीएफ घोटाले की रकम करोड़ की सीमा टच कर सकती है। बैच नंबर 88 हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव की वैध पत्नी 27 खोली में रहती है और उनके दो बच्चे भी हैं। पीएफ घोटाले का इन्वेस्टिगेशन जल्द शुरू होने वाला है और इसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे जिससे एएसआई मधु शीला एवं इसके अवैध पति संजय श्रीवास्तव को जेल जाना सुनिश्चित जान पड़ रहा है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )