Recent Posts

उदयपुर कन्हैया कुमार की बर्बरता पूर्ण हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल ने निकाली विशाल जुलूस। एवं कराई नगर बंद। बाइक रैली कर भ्रमण किया पूरा शहर : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read
  • बिलासपुर ( 2 जुलाई 2022 )[ तपन गोस्वामी द्वारा ] आज पूरा देश उदयपुर में घटित कन्हैया कुमार के बर्बरता पूर्ण हत्या के विरोध में आक्रोशित है। कन्हैया कुमार के बर्बरता पूर्ण हत्या के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ धमकी भरे वीडियो ने देश के नागरिकों का गुस्से का टेंपरेचर और बढ़ा दिया। आज पूरा देश कन्हैया कुमार के बर्बरता पूर्ण हत्या के विरोध में अपना कारोबार बंद रख भारत बंद का समर्थन किया। इस बंद के समर्थन में कल शाम से ही बड़े-बड़े व्यवसायिक यूनियन सामने आए और कन्हैया कुमार के बर्बरता पूर्ण हत्या का जोरदार विरोध किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर आज बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी का दक्षिण मंडल ने सुबह से ही सक्रिय रहा। इनके पदाधिकारी और कार्यकर्ता बंद की शुरुआत सीएमडी कॉलेज के सामने खड़े होकर मृतक कन्हैया कुमार के मृतात्मा को 2 मिनट का श्रद्धांजलि देकर प्रारंभ किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने देश विरोधी संगठन एवं देश के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने वाले इस तरह के तत्व के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। इसके पश्चात पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल बाइक रैली निकाली गई जो कि विद्या विनोबा नगर, व्यापार विहार, तार बहार लिंक रोड, सत्यम चौक, मगरपारा, तालापारा, महाराणा प्रताप चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, नया बस स्टैंड, रविंद्र नाथ टैगोर चौक, तेलीपारा, मानसरोवर होटल चौक, जूना बिलासपुर चौक का भ्रमण किया। बाद में इस रैली में आम जनता भी शामिल हो गए। बंद के आह्वान हेतु भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के पदाधिकारी रामदेव कुमावत, मनीष अग्रवाल, धीरेंद्र केशरवानी, उमाशंकर जायसवाल, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती आर. विभा राव, श्रीमती शोभा कश्यप, श्रीमती रीना गोस्वामी, श्रीमती कविता वर्मा, श्रीमती मीना गोस्वामी, महामंत्री नारायण गोस्वामी, प्रवीर सेन गुप्ता, गिरधारी अग्रवाल, नीरज वर्मा, सत्यजीत भौमिक, मोनू रजक, केदार खत्री, गणेश रजक, साहिल कश्यप, अभिजीत मित्रा, मनजीत गोस्वामी, मनीष कुमार, नरेश अग्रवाल, विजय चंदेल, जगदीश साव, राजेश रजक, अनुराग अग्रवाल, मनीष गुप्ता, अमन ताम्रकार, चिंटू गुप्ता, राजेश अग्रवाल, शैलेंद्र यादव, आयुष नायडू, अरुण मिश्रा, नीलेश राव, अभिषेक राज, वरुण दास, तनुज बोर, देव यादव, अयोध्या डेहरिया, बुल ठू निर्मलकर, कोमल शर्मा द्वारा शहर के व्यापारियों से शांतिपूर्ण तरीके से अपने कारोबार को बंद रखने की अपील की। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *