नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डेहरिया एवं नगर विधायक शैलेश पांडे का जॉइंट एक्शन। 384 करोड़ रुपए दबाने वाले ठेकेदार एवं कुछ अधिकारियों को लग सकती है हथकड़ी : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 14 सितम्बर 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] लगता है कि अब बिलासपुर के जनता का सब्र का बांध टूट चुका है। और आम जनता शहर को विकृत करने वाली सीवरेज प्लांट के लिए जगह-जगह शहर में खोदे गए गड्ढे और आए दिन होने वाली दुर्घटना से अत्यधिक परेशान हो गए हैं। यही सीवरेज प्लांट के लिए खोदे गए गड्ढे सुंदर बिलासपुर को कुरूप बना दिया है। और शहर की आम जनता सीवरेज प्लांट की नाकामियों को लेकर नगर विधायक शैलेश पांडे से मिले। विधायक शैलेश पांडे ने अब तक सीवरेज प्लांट के ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही, बेतरतीब खुदाई, अब तक किए गए खर्च, सीवरेज प्लांट के असफल होने का मुख्य कारणों की पूरी तथ्यात्मक जानकारी एकत्र कर प्रदेश के नागरिया प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डेहरिया से मिले और बिलासपुर की जनता की परेशानियों के मद्देनजर जांच एवं कार्यवाही हेतु अनुरोध किया। मामले की गंभीरता एवं शैलेश पांडे द्वारा एकत्र की गई तथ्यात्मक जानकारी के आधार पर उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दे दिए। विधायक शैलेश पांडे ने अपने स्तर पर जो जानकारी प्राप्त की वह काफी चौंकाने वाली है। उसमें यह भी पता चला कि सीवरेज प्लांट के अनुभवहीन ठेकेदार को अब तक 384 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर चुके हैं। शहर की सीवरेज प्लांट व्यापक भ्रष्टाचार एवं बेतरतीब प्लानिंग के भेंट चढ़ गई। परंतु मंत्री महोदय के जांच के आदेश के बाद ऐसा लग रहा है कि इस प्रकरण में ठेकेदार के साथ-साथ कई अधिकारी भी निपटेंगे। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )