बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 130 के सरगांव के पास भयानक सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ क्रिमिनल लॉयर एवं पूर्व एडीजे आशीष शुक्ला एवं रत्तू उर्मलिया गंभीर रूप से घायल। एक की मौत। हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ियां नदारद : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (31 अक्टूबर 2022 ) [तपन गोस्वामी जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ] प्रतिदिन हो रहे दुर्घटना एवं मौतों को देखते हुए रायपुर बिलासपुर एनएच क्रमांक 130 को रात्रि के समय आवाजाही के लिए बंद कर देनी चाहिए। क्योंकि इस एनएच में स्थित थाने एवम अभी अभी शासन से प्राप्त अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ियां इस एन एच में बेतरतीब ढंग से बिना टेल लाइट के खड़े भारी वाहनों को हटाने में बिल्कुल नाकाम है। कई कई भारी वाहन तो थानों से सटकर खड़ी रहती है परंतु पुलिस वाले इन वाहनों को हटाने में जरा भी रुचि नहीं ले रहे हैं। रात के समय बिलासपुर से रायपुर या रायपुर से बिलासपुर यदि कार से परिवार के सदस्य यात्रा कर रहे हैं तो घरवाले तब तक नहीं सोते जब तक की ऑन रोड परिवार वाले सुरक्षित घर वापस नहीं आते। क्योंकि घर वालों को भी पता है की एनएच 130 के रात्रि कालीन सफर खतरों से खाली नहीं है। कल देर रात गोंड पारा निवासी खोवा कारोबारी के परिवार जन काफी चिंतित थे। क्योंकि यह अपने परिवार के एक बीमार सदस्य को रायपुर हॉस्पिटल में भर्ती करने गए थे। वहां से लौटने की खबर तो आई परंतु उसके पश्चात शिव कुमार गुप्ता का मोबाइल ऑफ हो गया। इनके साथ जाने वाले इनके खास मित्र एवं शहर के वरिष्ठ क्रिमिनल लॉयर एवं पूर्व एडीजे आशीष शुक्ला एवं उनका एक मित्र रत्तू उर्मलिया भी थे परंतु तीनों का मोबाइल बंद था। इस पर खोवा कारोबारी शिव कुमार गुप्ता के परिवार जन काफी परेशान हो गए। काफी देर रात वह दुख भरी खबर आई जिसका की अंदेशा था। इनकी कार जिसे अधिवक्ता आशीष शुक्ला चला रहे थे सर गांव के पास बेतरतीब एवं बिना टेल लाइट जले खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे खोवा कारोबारी शिव कुमार गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं अधिवक्ता आशीष शुक्ला एवं रत्तू उर्मलेया को गंभीर हालत में बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। समाचार लिखे जाने तक दोनों व्यक्तियों की स्थिति चिंताजनक है। हालांकि घटना का सीन ऑफ क्राइम मुंगेली पुलिस के अधीन है परंतु नेशनल हाईवे में सुरक्षा एवं बेतरतीब खड़े भारी वाहनों को हटाने के लिए कोई थाना क्षेत्र निर्धारित नहीं किया गया है। कुछ माह पहले हाईवे पर इन्हीं बेतरतीब ढंग से बिना टेल लाइट के खड़े वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं रात भर पेट्रोलिंग करने के लिए शासन अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हाईवे पेट्रोलिंग वाहन पुलिस विभाग को सौंपी थी। परंतु फिलहाल यह गाड़ियां कुछ तो ट्रैफिक पुलिस थाने में शोभा बढ़ा रही है और कुछ तो अधिकारियों के परिवार के सदस्य की सेवाओं में लगी है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )