सीबीआई पता लगाएगी एसईसीएल बगदेवा माइंस के स्टाफ कार्तिक राम की असलियत? दो नामधारी एसईसीएल कर्मी निरंजन बारिक की शिकायत सीबीआई को: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (28 दिसंबर 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के विजिलेंस शाखा को बार-बार शिकायत देने के पश्चात भी बगदेवा कोयला खदान में अपनी वास्तविक पहचान छुपा कर लंबे समय तक नौकरी करने वाले उड़ीसा निवासी निरंजन बारिक पिता सुरछा बारिक के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हुई। अब मामले की शिकायत पूरे प्रमाणों के साथ सीबीआई को भेजने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार एसईसीएल के बग देवा कोयला खान में सीनियर स्टाफ कार्तिक राम नामक व्यक्ति कार्यरत थे। जिनका रिटायरमेंट 2021 में हो गया। जांजगीर-चांपा निवासी एक व्यक्ति इस तथाकथित कार्तिक राम को अच्छी तरह से पहचानते हैं। जब इन्हें पता चला कि उड़ीसा निवासी कार्तिक राम अपना नाम बदलकर बग देवा कोयला खान में परमानेंट नौकरी कर रहा है। तो वास्तविकता यह सामने आई कि उड़ीसा निवासी निरंजन बारिक किसी कार्तिक राम के नाम से नौकरी कर रहा है। निरंजन बारीक के पिता का नाम सुरछा बारिक है। परंतु यहां पर कार्तिक राम पिता झुनकू राम है। तथाकथित फर्जी एसईसीएल कर्मी कार्तिक राम के पुत्रों के सर्टिफिकेट की भी जांच हो तो उसमें पिता का नाम बदला हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले शिकायत कर्ता एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय के विजिलेंस शाखा को दिया। परंतु ढीला ढाला जांच को देखते हुए अब शिकायतकर्ता पूरे प्रमाणों के साथ प्रकरण सीबीआई को भेजने की तैयारी है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)