प्रेस मीडिया रिपोर्टर महासंघ छ ग द्वारा घोर निंदा । पत्रकार महफूज खान को धमकी देना पटवारी कौशल यादव एवं सूरज यादव को महंगा पड़ेगा : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (27 दिसंबर 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] समाचार प्रसारण एवं प्रकाशन करना एक पत्रकार का जन्म सिद्ध अधिकार है चाहे शासन हो या प्रशासन पत्रकार के इस अधिकार को रोक नहीं सकता या किसी तरह इस पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता। परंतु शहर के पटवारी कौशल यादव एवं उनका एक साथी सूरज यादव यह खतरनाक काम कर रहा है। शहर का पत्रकार महफूज खान जिन्हें सशक्त एवं इमानदार लेखन के लिए जाने जाते हैं। उन्हें समाचार रोकने के लिए पटवारी कौशल यादव एवं सूरज यादव द्वारा परेशान किया जा रहा है। आज प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बिलासपुर आगमन हुआ। इस दौरान शहर के पत्रकार गण उनसे मिलकर पटवारी कौशल यादव एवं उनका सहयोगी सूरज यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आवेदन को गंभीरता से देखा और इनके खिलाफ बहुत शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रेस मीडिया रिपोर्टर महासंघ ने आज इस संबंध में बैठक की सभी पदाधिकारी एवं सदस्य एक सुर होकर कहां की पत्रकार को धमकी देना कौशल यादव एवं सूरज यादव को महंगा पड़ेगा। और किसके लिए कुछ भी करना पड़े पत्रकार संघ करेगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )