Recent Posts

सिविल लाइन पुलिस की मजबूत खुफिया तंत्र से भा द बी की 307 का खतरनाक आरोपी शेख खलील ड ल्ला पकड़ाया। जरहभाटा इमामबाड़े की घटना। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (30 दिसंबर 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] जरहाभाटा के पवित्र इमामबाड़ा को छतिग्रस्त कर उस पर कब्जा करने की धमकी देने एवं 17 अक्टूबर 2022 को रजिस्ट्री ऑफिस के सामने लामबंद होकर धारदार हथियार से शेख मकसूद के पेट में चाकू से बार कर लार्ज इंटेस्टाइन को क्षतिग्रस्त कर गंभीर रूप से घायल कर देने वाले खतरनाक अपराधी शेख खलील ड ल्ला को आज सिविल लाइन पुलिस ने एक खुफिया जानकारी पर जरहाभाटा से गिरफ्तार कर लिया। शेख खलील को गिरफ्तार करने के लिए टीआई परिवेश तिवारी ने पुलिस बल भेजा जो कि उसके घर की घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस एक्शन के दौरान अपराधी शेख खलील भागने का भी प्रयास किया परंतु पुलिस ने उसके इरादे को सफल नहीं होने दिया। घटना जरहाभाटा के इमामबाड़े ( ड ल्ला शेर ) के यहां की है। जिसे आरोपी शेख खलील, शेख अमिल, शेख इस्माईल, शेख इब्राहिम, शेख इमरान, शेख इरफान अवैध रूप से कब्जा करना चाह रहे थे। इस कारण जब शेख मकसूद, शेख शहनाज, शेख मोहम्मद, शेख जलील सभी जरहा भाटा निवासी 17 अक्टूबर 2022 को रजिस्ट्री ऑफिस गए तो उक्त आरोपी गण लामबंद होकर इन पर घातक हथियारों से क्रिमिनल अटैक कर दिया। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सिविल लाइन पुलिस शेख अमीन, शेख इस्माईल, शेख इब्राहिम, शेख इमरान एवं शेख इरफान को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परंतु मुख्य आरोपी शेख जलील ड ल्ला तभी से फरार था। परंतु सिविल लाइन पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर घेराबंदी कर उसे जरहाभाटा स्थित उसके मकान से पकड़ लिया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *