Recent Posts

2023 बिलासपुर पुलिस का एक्शन होगा राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हिस्ट्रीशीटरो, गुंडों, बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (02 जनवरी 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] सन 2023 में विधानसभा एवं सन 2024 में लोकसभा चुनाव संपन्न होने हैं। सन 2022 बिलासपुर में कई बड़ी घटनाएं जैसे की हत्या की वारदात, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, अपहरण, डकैती सहित लूट की घटनाएं हुई। इन घटनाओं में देसी कट्टे एवं पिस्टल का भरपूर उपयोग हुआ। कई वारदातों में आरोपी तो पकड़े गए परंतु कई वारदातों में आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है। जैसे- तैसे सन 2022 बीत गया। परंतु 2023 में बिलासपुर पुलिस निश्चित तौर पर अच्छी परफॉर्मेंस देगी। सन 2022 जितने भी गंभीर वारदातें हुई उसमें 90% वारदातों में राजनैतिक संरक्षण प्राप्त हिस्ट्रीशीटरो,गुंडों, बदमाशों का प्रमुख भूमिका रही। शहर के मध्य घटित कई हत्या की घटनाओं में मुख्य आरोपी राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी पाए गए। जिसके कारण पुलिस के हाथ भी रुक गए कई गंभीर वारदात के मुख्य आरोपी के फरार होने से पुलिस को फरारी में ही चालान पेश करना पड़ेगा। परंतु सन 2023 का पुलिस एक्शन में हिस्ट्रीशीटरो, गुंडों, बदमाशों का राहु केतु काफी भारी रहेगा। क्योंकि चुनावी वर्ष में पुलिस पर सत्ता पक्ष कांग्रेस एवं विपक्ष बीजेपी का काफी दबाव रहेगा। क्योंकि शहर में यदि कोई बड़ी वारदात हो जाती है तो बीजेपी उसे मुद्दा बनाकर आम जनता के सामने पेश करेगी। और सत्तापक्ष कांग्रेस वारदात की घटना के लिए सफाई पेश करेगी। परंतु सफाई हल्के-फुल्के स्तर का नहीं होनी चाहिए जिससे आम जनता का विश्वास न हो। बिलासपुर पुलिस के उच्च अधिकारी हिस्ट्रीशीटरो की पुरानी कुंडलियो का गहराई से अध्ययन शुरू कर दिया है। कई हिस्ट्रीशीटरो कुंडलिया बन कर तैयार है सिर्फ उसे अंतिम रूप देना है। और इन्हीं कुंडलियों के आधार पर जिला बदर की कार्रवाई होगी। पुलिस के उच्चाधिकारी थानों से रिकॉर्ड मंगा रहे हैं। पुलिस के विशेष नजर अब गंभीर अपराध के आदतन अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में पेश होने वाले चालानों पर है। अब पुलिस का चालान फुल प्रूफ बन रहा है जिससे अपराधी बच ना सके। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस द्वारा सप्लीमेंट्री चालान भी पेश की जा सकती है। कुल मिलाकर 2023 में बिलासपुर पुलिस का एक्शन प्लान फुलप्रूफ एवं आम जनता की आशा अनुरूप होगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *