सीबीआई रायपुर पूर्व एसपी एल.एम माझी का फर्जीवाड़ा। आईएएस बीएल अग्रवाल को गिरफ्तार करने वाले, रेल स्लीपर कांड का खुलासा करने वाले सीबीआई एसपी का सच जानिए : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (5 जनवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] कुछ साल पहले रायपुर में दो बड़ी एवं चर्चित घटनाएं हो गई थी। जिसमें सीबीआई छत्तीसगढ़ ब्रांच के तत्कालीन एसपी एल. एम माझी एवं उनकी टीम ने पूरे राज्य में तहलका मचा दिया था। जिसमें एक कांड रायपुर के चर्चित आईएएस बीएल अग्रवाल द्वारा की गई करोड़ों की हेराफेरी। और दूसरा कांड बिलासपुर जोन के लिए बनने वाले रेल्वे स्लीपर कांड था। रेल्वे स्लीपर कांड में सीबीआई ने बिलासपुर रेल मंडल के भी कुछ अधिकारियों की गिरफ्तारी की थी। दोनों कांड में काफी हाई प्रोफाइलो की गिरफ्तारी के साथ कई करोड़ रुपए सीज किए गए थे। इन सब हाई प्रोफाइल कांड को पकड़ने वाले रायपुर सीबीआई टीम का नेतृत्व तत्कालीन एसपी सीबीआई एल. एन माझी कर रहे थे। परंतु जब आप एल. एन माझी का असलियत जानेंगे तो चौक जाएंगे। आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि सीबीआई जो हर जगह रेड करने के बाद हीरो बनती है। उसका एसपी फर्जी जाति प्रमाण पत्र एवं कुछ शैक्षणिक फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर साधारण सब इंस्पेक्टर से एसपी तक के मुकाम पर पहुंचकर आई ए एस जैसे अधिकारियों को गिरफ्तार कर वाहवाही लूटता था। अब हम आपको बताएंगे कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा कैसे हुआ? सीबीआई छत्तीसगढ़ ब्रांच के तत्कालीन एसपी श्री मांझी उड़ीसा के रहने वाले हैं। और उनके ही गांव का एक व्यक्ति तत्कालीन सीबीआई एसपी के खिलाफ यह शिकायत दी कि एलएम माझी उन्हीं के गांव का है और श्री मांझी की नियुक्ति जब पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पद पर हुई तो उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर अपने को शेड्यूल कास्ट बना लिया। और साथ ही कुछ शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को फर्जी बनाकर पेश कर दिया। इस तरह फर्जी जाति प्रमाण पत्र एवं फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर एल एम माझी सब इंस्पेक्टर बन गया। और इसके बाद अपनी असलियत को छुपाकर सीबीआई के प्रतिष्ठा पूर्ण पद एसपी के मुकाम तक पहुंच गया। और इसके बाद श्री मांझी की नियुक्ति एसपी के पद पर छत्तीसगढ़ सीबीआई में हो गई। और लंबे समय तक वह यहां पदस्थ थे। श्री मांझी के गांव के शिकायतकर्ता ने पूरे प्रमाण के साथ शिकायत पत्र दिया। अब देखते हैं कि पूरे देश में दौड़ दौड़ कर कई घोटाले कांड को पकड़ने वाले सीबीआई अपने फर्जी एसपी एल एम माझी को गिरफ्तार कर रायपुर लाएगी या अपने ही साख बचाने के लिए इस गंभीर शिकायत को दबा देगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )